18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर नेता को पहाड़ पर जाने की आजादी : मंत्री

सिलीगुड़ी. जीटीए के कार्यवाहक प्रशासक विनय तमांग के बयान कि पहले भाजपा नेता गोरखालैंड पर अपना रुख स्पष्ट करें, फिर पहाड़ पर आये के प्रसंग में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा है कि पहाड़ का जनजीवन सामान्य हो रहा है. इसलिए वहां अब कोई भी राजनेता जाने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने उम्मीद जतायी […]

सिलीगुड़ी. जीटीए के कार्यवाहक प्रशासक विनय तमांग के बयान कि पहले भाजपा नेता गोरखालैंड पर अपना रुख स्पष्ट करें, फिर पहाड़ पर आये के प्रसंग में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा है कि पहाड़ का जनजीवन सामान्य हो रहा है.

इसलिए वहां अब कोई भी राजनेता जाने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यदि कोई राजनेता वहां जाता है, तो किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि विनय तमांग ने कहा है कि भाजपा नेताओं व सांसद एसएस अहलुवालिया के पहाड़ आने पर जनता के सवालों का उन्हें जवाब देना होगा.

इस बयान से राजनैतिक हलकों में खलबली है. सनद रहे कि वाम मोर्चा सरकार के समय गोजमुमो ने तत्कालीन नगर विकास मंत्री के पहाड़ जाने पर बंदिश लगा दी थी. विनय तमांग के बयान से उन्हीं दिनों की याद एक बार फिर ताजा हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें