21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र निर्धारित

सिलीगुड़ी: 17 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र निर्धारित कर दिये गये हैं. सरकारी आकड़ों के अनुसार, कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में 1986 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 845909 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 762988 है. कुल मतदाता 1608902 हैं. अलीपुरद्धार में 1810 मतदान […]

सिलीगुड़ी: 17 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र निर्धारित कर दिये गये हैं. सरकारी आकड़ों के अनुसार, कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में 1986 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 845909 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 762988 है. कुल मतदाता 1608902 हैं. अलीपुरद्धार में 1810 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

वहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 752531 और महिला मतदाताओं की संख्या 712262 है. कुल मतदताओं की संख्या 1464809 है. जलपाईगुड़ी में 1818 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 792612 और महिला मतदाताओं की संख्या 732759 है. कुल मतदाता 1525379 हैं. दाजिर्लिंग में लोकसभा क्षेत्र के कालिंपोंग सब डिवीजन में 261 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 92725 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 89167 है. कुल 181892 मतदाता हैं. दाजिर्लिंग में 317 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहा पुरुष मतदाताओं की संख्या 110039 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 110652 है. कुल 220692 मतदाता हैं. कर्सियांग में 290 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 103535 और महिला मतदाताओं की संख्या 105546 है.

यानी कुल 209081 मतदाता हैं. माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी मतदान केंद्रों की संख्या 290. वहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 113581 और महिला मतदाताओं की संख्या 109415 है. कुल मतदाता 22299 हैं. सिलीगुड़ी में 238 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 102419 और महिला मतदाताओं की संख्या 94123 है. कुल 196542 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. रायगंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 1538 है. वहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 721581 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 661666 है. कुल 1383281 मतदाता हैं. बालुरघाट में मतदान केंद्रों की संख्या 1487 है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 650698 और महिला मतदाताओं की संख्या 598745 है. कुल 1249453 मतदाता हैं.

दाजिर्लिंग के चुनाव अधिकारी व जिलाधिकारी पुनित यादव ने कहा है कि 17 अप्रैल को होनेवाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें