सिलीगुड़ी : गोरखालैंड आंदोलन को लेकर गोजमुमो को एक और तगड़ा झटका लगा है. गोजमुमो के कई बड़े नेता पहले ही जेल जा चुके हैं. अब बंगाल पुलिस ने पार्टी के तीन आला नेताओं दार्जिलिंग नगरपालिका के अध्यक्ष और पूर्व विधायक डीके प्रधान, केंद्रीय कमेटी के सदस्य तिलकचंद रोका तथा पीटी ओला को गिरफ्तार कर […]
सिलीगुड़ी : गोरखालैंड आंदोलन को लेकर गोजमुमो को एक और तगड़ा झटका लगा है. गोजमुमो के कई बड़े नेता पहले ही जेल जा चुके हैं. अब बंगाल पुलिस ने पार्टी के तीन आला नेताओं दार्जिलिंग नगरपालिका के अध्यक्ष और पूर्व विधायक डीके प्रधान, केंद्रीय कमेटी के सदस्य तिलकचंद रोका तथा पीटी ओला को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को इन सभी को दिल्ली के निकट गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब ये सभी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन देकर वापस लौटे थे.
सूत्रों ने बताया कि बंगाल पुलिस की सीआईडी टीम दो दिन से दिल्ली में थी. वहां गोजमुमो नेताओं की गतिविधियों पर उसकी नजर थी. गोजमुमो के तीन…
गोजमुमो नेता कहां रुके हैं, इसकी पूरी जानकारी सीआइडी ने जुटा रखी थी. पुलिस गोजमुमो महासचिव रोशन गिरि को भी दबोचना चाहती थी, लेकिन वह बच निकलने में कामयाब रहे. सूत्रों ने बताया कि गोजमुमो के सभी नेता पहले दार्जिलिंग के सांसद और केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया से मिलने गये. वहां से सभी राजनाथ सिंह के पास गये. इन नेताओं ने राजनाथ सिंह को दार्जिलिंग की समस्या को लेकर शीघ्र त्रिपक्षीय बैठक बुलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया. उसके बाद सभी लौट गये. इसी बीच, सीआइडी की टीम ने हरियाणा पुलिस से संपर्क साध लिया था. हरियाणा पुलिस की मदद से ही इन सभी की गिरफ्तारी हुई है.
इधर, गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. अज्ञात स्थान से मीडिया को भेजे गये संदेश में श्री गुरुंग ने कहा कि इन तीनों नेताओं की गिरफ्तारी तब हुई है, जब सभी लोग केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर पहाड़ पर हालात सामान्य बनाने के लिए चर्चा करने के बाद लौटे थे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन तीनों नेताओं को दोपहर 2.45 बजे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. दार्जिलिंग सदर थाने में इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और ये लोग वांटेड थे. पुलिस ने बताया कि गत नौ जून को भानू भवन के सामने जो गड़बड़ी हुई थी, उसी मामले में इनके खिलाफ दर्जन भर से अधिक धाराओं में मामला दर्ज था.
क्या है घटना
गत आठ जून को दार्जिलिंग के मॉल रोड स्थित भानू भवन के पास गोजमुमो की रैली के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. गोजमुमो नेताओं और कार्यकर्ता उग्र हो गये थे. उनके और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई. घटना में दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए, पांच वाहनों को फूंक दिया गया था.
जल्द बैठक बुला सकता है केंद्र