सिलीगुड़ी. राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अधीन सूर्यसेन कॉलेज ने सफलता पूर्वक 20 वर्ष पूरा किया है. इस अवसर पर सूर्यसेन कॉलेज के प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट एक्सीडेंट वेलफेयर इन्श्योरेंस योजना में शामिल किया गया. साथ ही कॉलेज के 120 मेधावियों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की गयी.
20 वर्ष पूरे होने की खुशी में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के पर्यटनमंत्री गौतम देव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इनके अलावा मंच पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रणव कुमार मिश्रा, कॉलेज संचालन कमिटी के अध्यक्ष कृष्णचंद्र पाल, जयंत मौलिक, उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार लक्ष्मी कांत पाढ़ी, प्रणव कुमार भट्टाचार्य सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को एक से बढ़कर एक तोहफा प्रदान किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा अनुमोदित सूर्यसेन कॉलेज राज्य का ऐसा पहला कॉलेज बन गया है जिसमें ड्रेस कोड चालू किया गया है. इसके अतिरिक्त सरकारी मान्यता प्राप्त इंश्यारेंस कपंनी के मार्फत कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट एक्सीडेंट वेलफेयर स्कीम के तहत एक लाख रूपये का बीमा करा दिया गया है. बीमा की प्रीमियम कॉलेज फंड से दिया जायेगा. प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में पांच हजार रूपये देने का फैसला भी किया गया. 120 मेधावी छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. अपने संबोधन में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने राज्य शिक्षा विभाग के अनुसार महाविद्यालय में टूरिज्म कोर्स चालू करने पर विशेष जोर दिया.
उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में टूरिज्म कोर्स चालू करने तथा इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने की अपील की है. टूरिज्म वर्तमान समय की मांग है. इस क्षेत्र में भविष्य बनाने के काफी अवसर है. देश सहित विदेशों में टूरिज्म की काफी मांग है. इस कोर्स को चालू करने के लिए सभी प्रकार की सहायता दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि सूर्यसेन कॉलेज ने अपनी यात्रा शुरू की है. इसे अभी लंबी दूरी तय करना है. ख्याति फैलाने के लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण होना होगा. कॉलेज में शिक्षा का माहौल बनाये रखने के लिए एक शैक्षणिक कैलेंडर प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जाना चाहिए. इसमें पूरे वर्ष की गतिविधि का विवरण होना आवश्यक है. विद्यार्थियों को विषय में तेज तर्रार बनाने के लिए समय-समय पर प्रश्नोत्तरी, तर्क-वितर्क प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए. इससे उन्हें नौकरी से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी सहूलियत मिलेगी. इसके लिए स्पेशल क्लासेस की व्यवस्था की जानी चाहिए.
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज संचालन कमिटी के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पाल ने बताया कि ड्रेस कोड, इंश्यारेंस, छात्रवृति योजना की शुरूआत कर सूर्यसेन कॉलेज ने राज्य में एक अलग ही पहचान बनायी है. उत्तरबंग विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार लक्ष्मीकांत पाढ़ी ने कॉलेज में दर्शन शास्त्र व पीजी की पड़ाई शुरू कराने के लिये यथासंभव सहायता देने का आश्वान दिया. कॉलेज के प्राध्यापक प्रणव कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का सम्मान किया.