बुधवार को बालूरघाट जिला प्रशासनिक भवन के सामने एक अस्थायी मंच से प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ में अशांति ममता बनर्जी के अहंकार व तृणमूल की पहाड़ पर कब्जा करने की रानजीति की वजह से फैली है. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय सारदाकांड को लेकर जांच शुरू हुई. सीबीआई व ईडी ने जांच शुरू की है.
इस मामले में न्याय व्यवस्था सही राह पर चल रही है. राज्य पुलिस के सरकारी अधिकारी दलाली कर सकते हैं, लेकिन न्यायपालिका पर पूरी आस्था है. एक दिन सच्चाई समाने आएगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का भेद खुलेगा.श्री चौधरी ने कहा कि जिले को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग उन्होंने संसद में उठायी थी, लेकिन संबंधित विभाग से बताया गया कि मदद के लिए मुख्यमंत्री ने कोई मांग नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार से से मदद नहीं मिलने का रोना सरासर झूठ है.दक्षिण दिनाजपुर जिला कांग्रेस के विरोध समावेश में जिला अध्यक्ष नीलांजन राय समेत अन्य नेता उपस्थित थे. शाम चार बजे के करीब वहां प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी पहुंचे.