18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता की राजनीति के चलते पहाड़ पर अशांति : अधीर

बालूरघाट. दक्षिण दिनाजपुर को बाढ़ प्रभावित जिला घोषित करने सहित कई मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बालूरघाट में आयोजित कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. बुधवार को बालूरघाट जिला प्रशासनिक भवन के सामने एक अस्थायी मंच से प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने […]

बालूरघाट. दक्षिण दिनाजपुर को बाढ़ प्रभावित जिला घोषित करने सहित कई मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बालूरघाट में आयोजित कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

बुधवार को बालूरघाट जिला प्रशासनिक भवन के सामने एक अस्थायी मंच से प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ में अशांति ममता बनर्जी के अहंकार व तृणमूल की पहाड़ पर कब्जा करने की रानजीति की वजह से फैली है. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय सारदाकांड को लेकर जांच शुरू हुई. सीबीआई व ईडी ने जांच शुरू की है.

इस मामले में न्याय व्यवस्था सही राह पर चल रही है. राज्य पुलिस के सरकारी अधिकारी दलाली कर सकते हैं, लेकिन न्यायपालिका पर पूरी आस्था है. एक दिन सच्चाई समाने आएगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का भेद खुलेगा.श्री चौधरी ने कहा कि जिले को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग उन्होंने संसद में उठायी थी, लेकिन संबंधित विभाग से बताया गया कि मदद के लिए मुख्यमंत्री ने कोई मांग नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार से से मदद नहीं मिलने का रोना सरासर झूठ है.दक्षिण दिनाजपुर जिला कांग्रेस के विरोध समावेश में जिला अध्यक्ष नीलांजन राय समेत अन्य नेता उपस्थित थे. शाम चार बजे के करीब वहां प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें