25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: दो से चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, कम होगी लोगों की परेशानी

सिलीगुड़ी : तकरीबन 15 दिनों से भी अधिक समय तक देश के रेल संपर्क से कटे रहने के बाद एक बार फिर से पूर्वोत्तर राज्यों का रेल संपर्क अगले महीने की 2 तारीख से बहाल हो जायेगा. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2 तारीख से राजधानी एक्सप्रेस चलने लगेगी. उसके बाद धीरे-धीरे […]

सिलीगुड़ी : तकरीबन 15 दिनों से भी अधिक समय तक देश के रेल संपर्क से कटे रहने के बाद एक बार फिर से पूर्वोत्तर राज्यों का रेल संपर्क अगले महीने की 2 तारीख से बहाल हो जायेगा. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2 तारीख से राजधानी एक्सप्रेस चलने लगेगी. उसके बाद धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों को भी चलाया जायेगा.

यहां उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भारी बाढ़ की वजह से पूर्वोत्तर में रेल सेवा पूरी तरह से ठप है. गुवाहाटी तथा न्यू जलपाईगुड़ी से कोलकाता अथवा दिल्ली आदि के लिए ट्रेनों की आवाजाही बंद है. बिहार के किशनगंज के बाद तेलता और सुधानी के बीच रेलवे पुल संख्या 133 के टूट जाने की वजह से ही ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई. बाढ़ का पानी कम होने के बाद पिछले कई दिनों से इस पुल को बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा था. सेना तक की भी मदद ली गई. आखिरकार अप लाइन के पुल को दुरुस्त कर दिया गया. 29 तारीख को मालगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई. अब यात्री ट्रेनों की भी शुरूआत हो गई है.
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि 2 तारीख से ही राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ कामरूप एक्सप्रेस चलने लगेगी. 3 तारीख से गुवाहाटी से नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस खुलेगी, जबकि यही ट्रेन दिल्ली से 4 तारीख को गुवाहाटी के लिए चलेगी. उन्होंने आगे बताया है कि कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस की शुरूआत भी 2 तारीख से हो जायेगी. धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों की सेवा भी बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें