तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस व वन विभाग से किया जा रहा संपर्क
सिलीगुड़ी : तेंदुआ की खाल के साथ गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किये हैं. बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ धर्मदेव राय ने कहा है कि रिमांड पर लिये गये प्रेम दास व भीमा धामी ने नेपाल के कई तस्करों के नाम के खुलासे किये हैं, जिन्हें वे तेंदुआ व अन्य वन्य जीवों की खाल बेचते थे. श्री राय ने कहा कि उन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस व वन विभाग से संपर्क किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बंजारों के रूप में घूम रहे तस्करों से वन जीवों को बहुत ही खतरा है. वे वन्य जीवों की खाल व हड्डियां अंधविश्वास फैला कर भी बेचते हैं. जानवरों के बाल, हड्डियों व खाल के एवज में बंजारों को मोटी रकम देते हैं. उन्होंने कहा कि वन्य जीव तस्करों पर वन विभाग की पैनी नजर है.
मालूम हो कि शुक्रवार की शाम तेंदुआ व उदबिलाव की खाल के साथ तीन राजस्थानी तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें अदातल में दो दिनों की रिमांड पर भेज दिया था. वन विभाग वन्य जीवों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चला कर तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर रहा है.