प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने इन तीनों लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है. सिलीगुड़ी से सटे भारत-बांग्लादेश, भारत-नेपाल व भूटान सीमांत पर भी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का मानना है कि यदि तीन लड़कियों के लापता होने में मानव तस्करी या देह व्यापार गिरोह का हाथ होगा तो शहर के सभी प्रवेश व निकास द्वार पर ये पकड़े जायेगें. परिवार की आर्थिक स्थिति के मद्दे नजर यह अपहरण का मामला नहीं लगता है, लेकिन फिर भी पुलिस इस दिशा को टटोल रही है. यहां बता दे कि हाल ही में न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत इलाके से छठी कक्षा की छात्रा लापता हुयी थी, जिसे कोलकाता से बरामद किया गया.
Advertisement
एनजेपी: नाबालिग लड़कियों के गायब होने की घटनाएं बढ़ीं, एनजेपी इलाके से एक साथ लापता हुईं तीन सहेलियां
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में मानव तस्कर गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है. पिछले एक महीने से सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी के विभिन्न इलाके से नाबालिग लड़कियों के गायब होने की घटनाएं बढ़ गयी है. बीते मंगलवार दोपहर से ही एक साथ तीन लड़कियां गायब है. परिवार वालों ने घटना की शिकायक सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में मानव तस्कर गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है. पिछले एक महीने से सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी के विभिन्न इलाके से नाबालिग लड़कियों के गायब होने की घटनाएं बढ़ गयी है. बीते मंगलवार दोपहर से ही एक साथ तीन लड़कियां गायब है. परिवार वालों ने घटना की शिकायक सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाने में दर्ज करायी है. पुलिस लड़कियों की तलाश में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत शांतिनगर के विनय मोड़ इलाका निवासी तीन सहेलियां एक साथ लापता हो गयी है. इनके लापता होने से इलाके में खलबली मच गयी है. लापता होने वाली लड़कियों में संपा वर्मन (12), पायल तांती (12) व प्रिया घोष (13) शामिल है. प्रिया व पायल कक्षा सांतवी की छात्रा है, जबकि संपा छठी कक्षा की छात्रा है. ये तीनों आपस में घनिष्ठ सहेली है. मंगलवार दोपहर से तीनों एक साथ लापता हैं. काफी ढूंढ़ने के बाद परिवार वालों ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक साथ तीन नाबालिग लड़कियों के लापता होने से पुलिस भी सकते में है. पुलिस इस मामले में किसी मानव तस्कर गिरोह की सक्रियता का अनुमान लगा रही है.
प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने इन तीनों लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है. सिलीगुड़ी से सटे भारत-बांग्लादेश, भारत-नेपाल व भूटान सीमांत पर भी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का मानना है कि यदि तीन लड़कियों के लापता होने में मानव तस्करी या देह व्यापार गिरोह का हाथ होगा तो शहर के सभी प्रवेश व निकास द्वार पर ये पकड़े जायेगें. परिवार की आर्थिक स्थिति के मद्दे नजर यह अपहरण का मामला नहीं लगता है, लेकिन फिर भी पुलिस इस दिशा को टटोल रही है. यहां बता दे कि हाल ही में न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत इलाके से छठी कक्षा की छात्रा लापता हुयी थी, जिसे कोलकाता से बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement