मेटेली. डुवार्स घूमने आनेवाले पर्यटकों को अब एडवेंचर टूरिज्म का मजा लेने का अवसर प्राप्त होगा. रविवार को मेटेली ब्लॉक के मूर्ति नदी से सटे दक्षिण धूपझोरा के साउथ पार्क रिसोर्ट में एडवेंचर पार्क का उद्घाटन किया गया. एडवेंचर पार्क का उद्घाटन माटियाली पंचायत समिति के सदस्य हुसैन हबीबुल हसन, गोरूमारा टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन व […]
मेटेली. डुवार्स घूमने आनेवाले पर्यटकों को अब एडवेंचर टूरिज्म का मजा लेने का अवसर प्राप्त होगा. रविवार को मेटेली ब्लॉक के मूर्ति नदी से सटे दक्षिण धूपझोरा के साउथ पार्क रिसोर्ट में एडवेंचर पार्क का उद्घाटन किया गया. एडवेंचर पार्क का उद्घाटन माटियाली पंचायत समिति के सदस्य हुसैन हबीबुल हसन, गोरूमारा टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन व लाटागुड़ी ओनर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने मिल कर किया.
साउथ पार्क रिसोर्ट प्रबंधन व सिलीगुड़ी नैफ की संयुक्त पहल पर यह एडवेंचर पार्क तैयार किया गया है. साउथ पार्क के मालिक तापस चंद ने बताया कि उनके रिसोर्ट में रुकने वाले पर्यटक ही नहीं, बल्कि डुवार्स के विभिन्न इलाकों के रिसोर्ट में ठहरनेवाले पर्यटक भी इस एडवेंचर पार्क में आकर मजा ले पायेंगे.
नैफ की ओर से अनिमेष बोस ने बताया कि इस एडवेंचर पार्क में बर्मा ब्रीज, कमांड वॉक, सिलिंडर वॉक, जिगजैग वॉक, जीप लाइन, बसुनस चेयर आद एडवेंचर की व्यवस्था की गयी है. विभिन्न उम्र के पर्यटक इस एडवेंचर पार्क में रोमांचक गतिविधियों का मजा ले पायेंगे.