21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकट: बाढ़ से तीसरे दिन भी रेल सेवा बदहाल, यात्री परेशान, अधिकतर ट्रेनें हुईं रद्द कई के बदले गये रूट

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के साथ ही असम एवं बिहार के विभिन्न स्थानों पर भीषण बाढ़ की वजह से तीसरे दिन भी रेल सेवा की स्थिति बदहाल रही. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने अधिकांश ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव तथा कई ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर दिया गया […]

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के साथ ही असम एवं बिहार के विभिन्न स्थानों पर भीषण बाढ़ की वजह से तीसरे दिन भी रेल सेवा की स्थिति बदहाल रही. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने अधिकांश ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव तथा कई ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर दिया गया है. स्वाभाविक है रेल सेवा बुरी तरह से बदहाल है.

इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करन पड़ रहा है. सिलीगुड़ी से कोलकाता तथा बिहार आदि जानेवाले यात्रियों ने ट्रेन का भरोसा छोड़ कर बसों की ओर रूख कर लिया है. हालांकि इससे भी यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी से कोलकाता के बीच बस सेवा चल रही है. जबकि किशनगंज में बाढ़ के कारण बिहार जानेवाली बसों की सेवाएं बंद है. फिर भी कुछ बस वाले बंगाल टू बंगाल रूट पर बस चलाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.


यात्रियों को रिफंड देने के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर खोले गये है. यहां 24 घंटे रिफंड क सेवा दी जा रही है. श्री शर्मा ने आगे बताया कि गुवाहाटी-शिलघाट टाउन डेमू, न्यू अलीपुरद्वार-शियलदह तीस्ता तोर्षा एक्सप्रेस, न्यू कूचबिहार-सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार जंक्शन- सियालदह कंचनकन्या एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह दार्जलिंग मेल, डिब्रुगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, शिलचर-नयी दिल्ली पीएसके एक्सप्रेस, शिलचर-सियालदह कंचनकन्या एक्सप्रेस, कमाख्या-पुणे सुविधा एक्सप्रेस तथा बामनहाट सिलीगुड़ी डेमू ट्रेन को सोमवार को भी रद्द कर दिया गया है. रविवार को भी यह ट्रेनें रद्द थी. उन्होंने आगे बताया कि नयी दिल्ली डिब्रुगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस को कटिहार तक चलाया जा रहा है. इसी तरह से नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस भी कटिहार तक ही आयेगी और वहीं से वापस दिल्ली के लिए खुलेगी. उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन को भी कटिहार तक चलाया जा रहा है और वहीं से यह ट्रेन खुलेगी.
रेल यात्रियों ने बसों की ओर किया रुख
सोमवार को सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित तेंजिंग नोरगे बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी. दूसरी तरफ, एनजेपी स्टेशन पर विरानी छायी हुई थी. रेल यात्री नदारद थे. सभी प्लेटफॉर्म खाली पड़े हुए थे. सिर्फ टिकट काउंटरों में ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी. ये सभी ऐसे रेलयात्री थे जो अपनी यात्रा रद्द कर रिफंड लेने के लिए काउंटरों पर भीड़ लगाये हुए थे. टिकट काउंटरों पर ऐसे यात्रियों के बीच मारामारी की स्थिति बनी हुई थी.
12 स्थानों पर रेल पटरियों को नुकसान
पूर्वोत्तर सीमार रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बाढ़ की वजह से 12 स्थानों पर पटरियों को नुकसान हुआ है. इनमें से सात स्थानों पर पटरियों की मरम्मत कर दी गयी है. बाकी बचे स्थानों पर मरम्मत का काम जारी है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि तेलता तथा सुधानी एवं दालकोला तथा तेलता के बीच रेलवे ब्रीज पर पानी का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. इसी वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें