प्राप्त जानकारी के अनुसार, उड़ान से पहले एयर इंडिया के ड्रिमलाइनर जहाज में यांत्रिक गड़बड़ी पायी गयी, जिसकी वजह से जहाज अपने निर्धारित समय से काफी देर में उड़ान भर पाया.
Advertisement
यांत्रिक गड़बड़ी के कारण देर से उड़ा सीएम का विमान
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर हवाई जहाज में यांत्रिक गड़बड़ी से परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार को दिल्ली से कोलकाता लौटते वक्त यांत्रिक गड़बड़ी के कारण मुख्यमंत्री का विमान निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर पाया. इसकी वजह से मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट पर लगभग दो घंटे से भी अधिक समय बिताना […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर हवाई जहाज में यांत्रिक गड़बड़ी से परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार को दिल्ली से कोलकाता लौटते वक्त यांत्रिक गड़बड़ी के कारण मुख्यमंत्री का विमान निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर पाया. इसकी वजह से मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट पर लगभग दो घंटे से भी अधिक समय बिताना पड़ा.
जहाज के अंदर एसी काम नहीं करने के कारण पहले से विमान में सवार यात्रियों को भारी दिक्कत व परेशानी हुई. सूत्रों के अनुसार कुछ यात्री तो बीमार भी पड़ गये. हालांकि मुख्यमंत्री यांत्रिक गड़बड़ी में सुधार होने के बाद विमान में सवार हुईं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक में भी शिरकत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement