प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिंगताम के मारताम में सड़क को वनवे कर दिया गया है. यहां किसी तरह से एक-एक कर वाहनों की आवाजाही हो रही है. रिंचेपोंग में सारखोला में लेगसिप-हेलेंगडाम सड़क भूस्खलन से बंद है. रंगीत नगर के निकट भी भूस्खलन की घटना घटी है. सोमबरिया के बेजोक में नया बजार सड़क से सिर्फ छोटी गाड़ियों की ही आवाजाही हो सकती है.
प्रशासनिक सूत्रों ने आगे बताया कि बीरडांग तथा तानोपानी में सड़क बंद है. नामची में मल्ली भाया कटलाम सोरोक,रोलेप तथा तारेभीर में सड़क बंद है. मानजिंग में यांगयांग सड़क के भी बंद होने की खबर है. यांगयांग के खादी खोलचा में सिर्फ छोटे वाहनों की ही आवाजाही हो सकती है.