वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, गत शुक्रवार देर रात को गोरूमारा जंगल से निकलकर एक हाथी ने जलढाका नदी को पार कर बागान के बीच लाइन में घुस गया. उस समय मूसलाधार बारिश हो रही थी. हाथी की मौजूदगी को भांपते हुए बीच लाइन के निवासी वहां से हट गये.
Advertisement
बामनडांगा चाय बागान में हाथी ने तोड़े सात घर
नागराकाटा. रेडबैंक के बाद अब शुक्रवार देर रात को नागराकाटा ब्लाक के बामनडांगा चाय बागान में एक हाथी ने हमला चलाकर सात घरों को तोड़ डाला. पिछले दो दिनों में इस बागान में हाथी ने करीब 25 घर तोड़ डाले. इस घटना में क्षेत्र में आतंक फैल गया है. गत शुक्रवार देर रात करीब 12 […]
नागराकाटा. रेडबैंक के बाद अब शुक्रवार देर रात को नागराकाटा ब्लाक के बामनडांगा चाय बागान में एक हाथी ने हमला चलाकर सात घरों को तोड़ डाला. पिछले दो दिनों में इस बागान में हाथी ने करीब 25 घर तोड़ डाले. इस घटना में क्षेत्र में आतंक फैल गया है. गत शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे पार्श्ववर्ती गोरूमारा इलाके में तनाव फैल गया है.
इसके बाद इस हाथी ने प्रीतम उरांव, अमित ग्वाला, सतेंद्र मेहता, मुकेश उरांव समेत सात लोगों के घरों को तोड़ डाला एवं घरों में मौजूद चावल, दाल, सब्जी चट कर गया. करीब तीन घंटे तक तांडव चलाने के बाद यह हाथी फिर गोरूमारा जंगल में चला गया. डायना रेंज के रेंजर शुभाशीष चट्टोपाध्याय ने बताया कि क्षतिग्रस्तों को सरकरी नियम के अनुसार क्षतिपूर्ति दी जाएगी. डायना रेंज के रेंजर शुभाशीष चट्टोपाधाय ने बताया कि क्षतिग्रस्तों को सरकारी नियम के मुताबिक क्षतिपूर्ति दी जायेगी. इस हाथी पर नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement