मालदा. ट्रैक्टर के कुचलने से गत सोमवार को एक छात्रा की हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर चालक की पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल इस ट्रैक्टर चालक ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से मंगलवार सुबह को मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के चौरंगी मोड़ इलाका रणक्षेत्र में तब्दील को गया.
विरोध जताने वाले आक्रोशित लोगों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इनमें पांच पुलिस कर्मी घायल हो गये. इन्हें बांगीटोला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े एवं लाठीचार्ज किया. इसके बाद भी स्थिति काबू में नहीं आने पर आरोप है कि पुलिस ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. हालांकि जिला पुलिस के उच्चाधिकारियों ने हवाई फायरिंग की घटना से इनकार किया है. इस घटना में पुलिस ने पूछताछ के लिए 15 लोगों को हिरासत में लिया है. जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि मोथाबाड़ी इलाके में धारा 144 जारी किया गया है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जिला पुलिस व प्रशासन के अधिकारी प्रयासरत है.
ट्रेैक्टर चालक को बचाने के लिए पुलिस ने नहीं की कोशिश
प्रदर्शनकारियों की शिकायत है कि ट्रैक्टर चालक ने अपराध किया है तो पुलिस को उसे समय पर ही गिरफ्तार कर लेना चाहिए था. सामूहिक पिटाई से बचाने के लिए पुलिस ने कोई कोशिश नहीं की. इस वजह से चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस घटना को लेकर सजा की मांग करते हुए सड़क जाम किया गया लेकिन पुलिस ने कोई आश्वासन दिए बिना सड़क जाम को हटाने के लिए कहा एवं लाठीचार्ज कर दी. इसके बाद ही स्थिति बेकाबू हो गई. जिला पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है क्षेत्र में गश्त बढ़ायी गयी है.
ट्रैक्टर से कुचल कर हुई थी छात्रा की मौत
सोमवार को रक्षा बंधन के दिन ट्रैक्टर के धक्के से मोथाबाड़ी इलाके में पंचानंदपुर दो ग्राम पंचायत के तुलसीरामटोला इलाके में नौवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गयी. यहां तक की ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया. बाद में मोथाबाड़ी थाना की पुलिस घायल ट्रैक्टर चालक को माला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. लेकिन मंगलवार सुबह को ट्रैक्टर चालक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद मृत ट्रैक्टर चालक के गांव के लोग गुस्से में आ गये एवं शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह को मोथाबाड़ी इलाके के मालदा-कालियाचक राज्य पॉकिट रूट पर चौरंगी इलाके में सड़क जाम को लेकर जाम लग गया. इन प्रदर्शनकारियों को हटाने के क्रम में मोथाबाड़ी थाने के कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. इसके बाद स्थिति बिगड़ गई. पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई. पुलिस कर्मियों की संख्या कम होने से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों का मुकाबला करने में पुलिस वहां से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस को निशाना बनाते प्रदर्शनकारियों ने ईंट-पत्थर बरसाने शुरू किया. इसके बाद कॉम्बैट फोर्स व रैफ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.