कोलकाता के राणाघाट से वाहन बरामद
प्रधाननगर थाने में दर्ज था अपहरण का मामला
सिलीगुड़ी : प्रधान नगर थाना इलाके से 14 मार्च को अपहृत चालक गौतम राय का शव पुलिस ने नैहाटी से बरामद किया है, जबकि उसकी गाड़ी कोलकाता के राणाघाट में मिली है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने बताया कि इस घटना से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
उन्होंने कहा कि 17 मार्च को प्रधान नगर थाना में चालक गौतम राय के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. उसी समय से पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी थी. 14 मार्च को गौतम राय की गाड़ी कुछ लोगों ने भाड़ा पर ली थी. इसके दो दिनों बाद तक गौतम से उनके परिजनों का संपर्क नहीं होने पर इसकी जानकारी उसके परिजनों ने पुलिस को दी. गौतम एक्टियासाल का रहनेवाला था. वह भाड़े की गाड़ी चलाता था.