सिलीगुड़ी: तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनाव अभियान को और तेज करते हुए आज सिलीगुड़ी के निकट पत्थरघाटा ग्राम पंचायत के झागुड़ी गांव में चुनाव कार्यालय खोला. कार्यालय का उद्घाटन सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सभाधिपति व तृणमूल नेता ज्योति तिर्की ने किया.
इस दौरान माकपा की माटीगाड़ा इकाई के उपाध्यक्ष राकेश सोइबो माकपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये.
इस दौरान उनके साथ माकपा व गोजमुमो के 300 से भी अधिक कार्यकर्ता व समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. ज्योति तिर्की, तृणमूल के वरिष्ठ नेता मदन भट्टाचार्य व विमल राय ने सभी को पार्टी का झंडा थमा कर पार्टी में शामिल किया. इस दौरान दार्जिलिंग लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार वाइचुंग भुटिया के समर्थन में क्षेत्र में एक रैली निकाली गयी.