Advertisement
सीपीएम और तृणमूल में संघर्ष
रायगंज. पंचायत पर कब्जे को लेकर सीपीएम और तृणमूल में संघर्ष के चलते उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में माहौल गरमा गया. इस दौरान हुई गोलीबारी में आगडीमखुंती ग्राम पंचायत के सीपीएम के प्रधान मोहम्मद ताहिर, उनका भाई और भांजी जख्मी हो गये. घायलों को पहले इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन उनकी […]
रायगंज. पंचायत पर कब्जे को लेकर सीपीएम और तृणमूल में संघर्ष के चलते उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में माहौल गरमा गया. इस दौरान हुई गोलीबारी में आगडीमखुंती ग्राम पंचायत के सीपीएम के प्रधान मोहम्मद ताहिर, उनका भाई और भांजी जख्मी हो गये. घायलों को पहले इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
उल्लेखनीय है कि इस्लामपुर महकमा की सीपीएम के कब्जे वाली आगडीमखुंती ग्राम पंचायत के प्रधान मोहम्मद जाहिर के खिलाफ गत दो जून को तृणमूल कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लायी थी. आरोप है कि तृणमूल नकली ग्राम पंचायत सदस्य पेश करके यह अविश्वास प्रस्ताव लायी थी. इसे लेकर सीपीएम प्रधान मोहम्मद ताहिर अदालत गये थे. सोमवार को हाईकोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर स्थगन आदेश दे दिया. मंगलवार को मोहम्मद ताहिर कोलकाता से भाई यासमीन और भांजी स्वीटी के साथ इस्लामपुर लौटे. फौरी तौर पर मिली इस जीत से सीपीएम कार्यकर्ता उत्साहित होकर पटाखे फोड़ने लगे. तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने इसे रोकने की कोशिश की. इसके बाद झमेला शुरू हो गया. तृणमूल के लोगों ने अचानक गोली चलानी शुरू कर दी. इसमें प्रधान मोहम्मद ताहिर, भाई यासमीन और भांजी को गोली लग गई. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात पर काबू किया.
तृणमूल विधायक कन्हाई लाल अग्रवाल ने तृणमूल पर लगे गोलीबारी के आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि यह सीपीएम के बीच आपसी झगड़े का नतीजा है. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले भी सीपीएम के ही लोग हैं.
इस्लामपुर पंचायत समिति के सदस्य तथा सीपीएम नेता जाफीरूद्दीन ने बताया कि हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिलने से तृणमूल कांग्रेस की जालसाजी पकड़ी गई है. मंगलवार को प्रधान के इस्लामपुर लौटते ही उन पर आक्रमण किया गया. प्रधान समेत तीन लोगों को गोली मारी गई. इस घटना को लेकर आगडीमखुंती इलाके में जबरदस्त तनाव है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को उतारा गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रधान के एक रिश्तेदार संजना ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर पटाखे फोड़कर खुशी मनायी जा रही थी. तभी तृणमूल के लोगों ने प्रधान और उनके परिवार को निशाना बनाकर गोली चलायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement