उन्होंने कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारी स्टूडेंटस ने डॉ बनर्जी को केएनयू के विद्याचर्चा भवन में मंगलवार को कक्षा लेने के लिए कक्षा में जाने से रोकते हुए कुछ देर तक घेराव भी किया और कक्षा लेने के दौरान क्लास रूम के बाहर नारेबाजी करते रहे. केएनयू के शिक्षा विभाग के प्रदर्शनकारी स्टूडेंटसों में शामिल काकोली चौधरी, सुष्मिता घोष, अन्वेशा चटर्जी, श्रीजा चक्रवर्ती, ब्यूटी सरकार, मौसमी राय, सीमा सरकार, पंपा बनर्जी, तूहीना दे आदि ने बताया कोऑर्डिनेटर डॉ बनर्जी कक्षा के दौरान पढ़ाई के विषयों पर कम और पठन-पाठन से हटकर निजी विषयों पर चर्चा अधिक करती हैं.
समझ न आने पर विषय से संबंधित कोई सवाल पूछे जाने पर स्टूडेंटसों से र्दुव्यवहार करती हैं और पठन-पाठन के मामलों में सहयोग नहीं करती हैं. डॉ बनर्जी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है. कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि स्टूडेंटसों ने शिकायत मिली है. आरोपों की जांच की जायेगी.