सिलीगुड़ी: टेटराड इंटरटेनमेंट ने उत्तर बंगाल में पहली बार 12डी सिनेमा व रोबोटिक स्पा का लांच किया. इसका उद्घाटन आज सिलीगुड़ी के कॉसमॉस मॉल में किया गया. 12डी सिनेमा दर्शकों खासकर बच्चों को भरपूर मनोरंजन देगा.
12डी सिनेमा हॉल में बैठ कर विशेष चश्मे के जरिये दर्शक फिल्म में दिखाये जा रहे हर सीन का अनुभव अपने आप में कर सकेंगे. इस हॉल की लाइटिंग व्यवस्था, कुर्सियों की मूविंग व वाइब्रेटिंग के जरिये दर्शक फिल्म का भरपूर मजा ले सकेंगे. हॉल में दर्शक फिल्म में दर्शाये जानेवाले स्मोक, बारिश, लाइटिंग, एयर बबल्स व सुगंधियों का अनुभव कर सकेंगे. दर्शक केवल 150 रुपये का भुगतान कर 15 मिनट का 12डी अंतरराष्ट्रीय फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे.
हर दिन लगभग 50शो का बंदोबस्त किया जायेगा. हॉल में सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है. उल्लेखनीय है कि हार्ट के मरीज को इस तरह की फिल्म से परहेज करना चाहिए. दूसरी ओर, रोबोटिक स्पा लोगों की थकान दूर करने का एक बेहतरीन आरामदायक व्यवस्था है. रोबोटिक कुर्सी बिना किसी विशेषज्ञ के ऑटोमेटिक पूरे शरीर व पैरों की मसाज कर थकान दूर कर देती है व शरीर को चुस्त-दुरुस्त बना देती है. स्पांडिलाइटिस से पीड़ित मरीजों के लिए यह एक बेहतरीन व्यवस्था है.