हुगली. चक्रवात रेमाल के चलते हुगली के कल-कारखानों में नाइट शिफ्ट बंद कर दी गयी है. सोमवार सुबह की ए शिफ्ट भी कई कारखानों में बंद रहेगी. चक्रवात से निबटने को हुगली जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिलाधिकारी मुक्ता आर्य अपने कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रख रही हैं. शनिवार को उत्तरपाड़ा से गुप्तीपाड़ा तक फेरीघाट बंद कर दिये गये. जिला प्रशासन ने निजी कल-कारखानों को बंद करने का कोई नोटिस नहीं दिया था. लेकिन स्थिति को देखते हुए जिले की तमाम जूट मिलों ने रविवार को नाइट शिफ्ट और सोमवार सुबह की ए शिफ्ट को बंद रखने का एलान किया है. चंदननगर स्थित गोंदलपाड़ा जूट मिल रविवार सुबह से ही बंद कर दी गयी. तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया जूट मिल के प्रबंधकीय अधिकारी उज्ज्वल सरकार ने बताया कि रविवार को नाइट शिफ्ट और सोमवार को ए शिफ्ट में काम बंद रहेगा. मिल के तृणमूल ट्रेड यूनियन के नेता व भद्रेश्वर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन फिरोज खान ने बताया कि विक्टोरिया जूट मिल के मालिक श्रीकुमार तोषनीवाल से इस छुट्टी का एडजस्टमेंट अगले साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को करने का निर्देश जारी कर दिया है. बांसबेड़िया के गंगेज जूट मैन्युफैक्चरिंग की ओर से रविवार को नाइट शिफ्ट बंद रखने का एलान किया गया है. भद्रेश्वर श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल के चीफ पर्सनल मैनेजर आरपी साव ने भी बताया कि नाइट शिफ्ट में काम बंद रहेगा. इस छुट्टी का एडजस्टमेंट मजदूरों की छुट्टी के दिन कर लिया जायेगा. डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश डीएम ने चुंचुड़ा की एसडीओ स्मिता शुक्ला संयाल, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास, श्रीरामपुर के एसडीओ शंभुद्वीप सरकार, आरामबाग की एसडीओ ई सुभाषिनी और 18 वीडियो को पलपल की खबर कंट्रोल रूम तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. दमकल और बिजली विभागों को चौकस रहने, अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सों का मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. राहत शिविरों में भोजन और दवाइयों की व्यवस्था कर दी गयी है. पुलिस प्रशासन भी अलर्ट चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जावालगी ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. हुगली ग्रामीण पुलिस के अधीक्षक कामनाशीष सेन ने भी सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा है. नगरपालिकाओं ने भी की है पूरी तैयारी : बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी, चुंचुड़ा के चेयरमैन अमित राय, चंदननगर नगरनिगम के मेयर राम चक्रवर्ती, भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन प्रलय चक्रवती, चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, वैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास, उत्तरपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, डानकुनी नगरपालिका की चेयरपर्सन हसीना शबनम, तारकेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम कुंडू और आरामबाग नगरपालिका के चेयरमैन समीर भंडारी ने भी अपने-अपने क्षेत्र में तूफान से निबटने के लिए हर तैयारी कर रखी है. एंबुलेंस, फर्स्ट एड की व्यवस्था रखी गयी है. पानी टैंकर, तिरपाल सहित अन्य राहत सामग्री के इंतजाम किये गये हैं. राहत शिविर खोले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है