निजी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति के वक्त गाइडलाइन का पालन अनिवार्य कर दिया गया है. इस दौरान विशेष रूप से डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन नंबर की पड़ताल की जायेगी. सूत्रों के अनुसार एमसीआइ ने नौ फरजी डॉक्टरों की सूची सीआइडी को सौंपी है.
Advertisement
फरजी डॉक्टर: एमसीआइ ने निजी अस्पतालों को सतर्क रहने का दिया निर्देश, ठोक-बजाकर करें डॉक्टरों की नियुक्ति
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में फरजी डॉक्टरों की गिरफ्तारी ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है. इस घटना से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) भी परेशान है. बता दें कि अब तक राज्य से सात फरजी डॉक्टर गिरफ्तार किये गये हैं. महानगर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल बेलव्यू से भी एक फरजी डॉक्टर पकड़ा गया है. […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में फरजी डॉक्टरों की गिरफ्तारी ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है. इस घटना से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) भी परेशान है. बता दें कि अब तक राज्य से सात फरजी डॉक्टर गिरफ्तार किये गये हैं. महानगर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल बेलव्यू से भी एक फरजी डॉक्टर पकड़ा गया है. इसके मद्देनजर एमसीआइ की ओर से एक गाइडलाइन जारी की गयी है.
क्या है गाइडलाइन
किसी डॉक्टर को नियुक्त करने से पहले एमसीआइ से प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच करें
नियुक्ति से पहले डॉक्टर किस अस्पताल में कार्यरत था
रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट है या नहीं
डॉक्टर के पिता का नाम, घर का स्थायी व अस्थायी पता की जानकारी अनिवार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement