18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की प्रशासनिक बैठक, पुलिस को दिया निर्देश, दंगाइयों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

कोलकाता: राज्य में किसी प्रकार का दंगा फैलानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी. पश्चिम बंगाल सरकार यहां संप्रदाय के नाम पर कोई हिंसा नहीं चाहती है. इसलिए अगर कोई दंगा फैलाता है, तो जो गुट इसे फैलाने की कोशिश कर रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी. एेसा ही निर्देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

कोलकाता: राज्य में किसी प्रकार का दंगा फैलानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी. पश्चिम बंगाल सरकार यहां संप्रदाय के नाम पर कोई हिंसा नहीं चाहती है. इसलिए अगर कोई दंगा फैलाता है, तो जो गुट इसे फैलाने की कोशिश कर रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी. एेसा ही निर्देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बैरकपुर स्थित सुकांत सदन में प्रशासनिक बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टियां यहां दंगा फैलाना चाहती हैं.

इसके खिलाफ पुलिस को और सख्त होना होगा. उन्होंने हाजीनगर घटना की याद दिलाते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना आगे से जिले में नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा पशु वध पर पाबंदी संबंधी आदेश का भी पालन नहीं करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का आदेश है, अभी तक राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है.

केंद्र सरकार ने इसे लागू करने के लिए हमसे कोई राय नहीं ली थी, इसलिए जब तक राज्य सरकार द्वारा कोई निर्देश नहीं दिया जाता, तब तक वह कुछ नहीं करें. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के फरमान के बाद अगर कोई यहां प्रदर्शन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. उत्तर 24 परगना जिले को लेकर हुए इस प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. भारत-बांग्लादेश की सीमा पर आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं, कभी सांप्रदायिक हिंसा तो कभी कोई और अपराध. पुलिस आखिर चुप क्यों है, वह कार्रवाई क्यों नहीं कर रही. यहां दो गुटों में संघर्ष, गायों की तस्करी जैसे आरोप हैं, उन्होंने पुलिस को भी चेतवानी देते हुए कहा कि उत्तर 24 परगना से गायों की तस्करी हर हाल में रोकना होगा. वह इस प्रकार की घटना को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी. उन्होंने जिला पुलिस को गाय तस्करी की घटनाओं को पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया.

टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन को फटकार
प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन को फटकार लगाते हुए कहा कि वहां एक निजी कंपनी द्वारा जहाज बनाने का काम किया जा रहा है, वहां नये सिरे से निवेश हो रहा है और नगरपालिका द्वारा उनकी मदद नहीं की जा रही. उन्होंने चेयरमैन व स्थानीय थाना प्रभारी को योजना के लिए हर संभव मदद करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बारासात कॉलेज में हो रहे विवाद पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने बारासात थाना प्रभारी को कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया.
उच्च माध्यमिक परीक्षा में कामयाब छात्रों को दी बधाई
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में कामयाब छात्र-छात्राआें को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को मेरी बधाई व शुभकामनाएं. आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं. गौरतलब है कि मंगलवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट आया. उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार मेधा तालिका में 66 परीक्षार्थियों ने प्रथम 10 स्थान हासिल किया है, इनमें 53 छात्र एवं 13 छात्राएंं हैं. इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षा में 84.20 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.55 प्रतिशत अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें