Advertisement
दिनभर परेशान रहे छात्र व अभिभावक
सीबीएसइ 12वीं : कई स्कूलों को क्षेत्रीय कार्यालय (भुवनेश्वर) से नहीं मिल पाये पूरे नतीजे अभिभावक-प्रिंसिपलों ने की शिकायत कोलकाता : राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसइ (12वीं) के नतीजे पूरे देश में घोषित किये गये, लेकिन पश्चिम बंगाल के कई सीबीएसइ स्कूलों को अब तक नतीजे नहीं मिले हैं. कई स्कूलों ने शिकायत की है कि […]
सीबीएसइ 12वीं : कई स्कूलों को क्षेत्रीय कार्यालय (भुवनेश्वर) से नहीं मिल पाये पूरे नतीजे
अभिभावक-प्रिंसिपलों ने की शिकायत
कोलकाता : राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसइ (12वीं) के नतीजे पूरे देश में घोषित किये गये, लेकिन पश्चिम बंगाल के कई सीबीएसइ स्कूलों को अब तक नतीजे नहीं मिले हैं. कई स्कूलों ने शिकायत की है कि सीबीएसइ बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, भुवनेश्वनर से अब तक उन्हें पूरे नतीजे नहीं मिले हैं. कुछ स्कूलों को परीक्षा के नतीजे मिले हैं, लेकिन उसमें 40-50 छात्रों के रिजल्ट नदारद हैं. इन छात्रों के नतीजे डब्ल्यूआर (विथहेल्ड) दिखाकर ब्लॉक किया गया है. ऐसे बच्चों के अभिभावक काफी चिंता में हैं.
क्या कहना है स्कूलों का : इस बारे में बिरला हाइस्कूल की प्रिंसिपल मुक्ता नैन ने बताया कि उनके स्कूल के नतीजे तो मिले हैं, लेकिन अब भी तीन छात्रों का परीक्षाफल रोक गया है. बच्चों व उनके अभिभावक काफी तनाव में हैं. अभिभावक बार-बार फोन करके पूछ रहे हैं कि उनके बच्चे का परीक्षाफल क्या हुआ.
उनकी चिंता जायज भी है, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते हैं. प्रिंसिपल पद पर रहते हुए 16 साल हो गये हैं, लेकिन इस तरह की समस्या पहली बार हुई है. यह तकनीकी समस्या के कारण हुआ है, कि स्कूलों को पूरा नतीजा नहीं मिल रहा है. अभिभावकों की परेशानी हम समझ रहे हैं, लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे हैं.
डीपीएस, रूबी पार्क की एक शिक्षिका ने बताया कि उनके स्कूल में 842 छात्रों ने परीक्षा दी थी, लेकिन 37 छात्रों का नतीजा रोका गया है. अभी कम्पलीट नतीजे नहीं मिले हैं. पता नहीं चल रहा है कि काैन-सा छात्र टॉपर हुआ है. अभिभावक काफी परेशान हो रहे हैं, जिनके बच्चों का नतीजा अब तक नहीं आया है.
श्री शिक्षायतन स्कूल की सचिव सदस्य ब्रातती भट्टाचार्य ने कहा कि सीबीएसइ 12वीं के नतीजे तो मिले हैं, लेकिन अब भी 16 बच्चों के नतीजे नहीं आये हैं. हम अभी आैपचारिक रूप से नतीजों की घोषणा नहीं कर रहे हैं. सीबीएसइ परीक्षा का कंट्रोल दिल्ली से होता है.
कुछ राज्यों को पूरे नतीजे मिल गये हैं, लेकिन बंगाल में कई स्कूलों में पूरे नतीजे नहीं मिले हैं. अभिभावक व छात्र काफी परेशान हो रहे हैं. क्षेत्रीय कार्यालय, भुवनेश्वर से यह जानकारी मिली है कि रात तक या सोमवार सुबह तक ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. यह समस्या पहले कभी नहीं हुई है.
महादेवी बिरला एकेडमी की प्रिंंसिपल अंजना शाह ने बताया कि उनके स्कूल के नतीजे आ गये हैं, लेकिन अभी कई स्कूलों के नतीजे नहीं मिले हैं, इसलिए यह साफ नहीं हो रहा है कि काैन-सा बच्चा बंगाल से सीबीएसइ परीक्षा (12वीं) में टॉपर या दूसरे, तीसरे स्थान पर आया है. अभी इस पर क्षेत्रीय कार्यालय में काम चल रहा है. रात तक पूरी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
साॅल्टलेक के एक स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि हम अभी अभिभावकों को नतीजे नहीं बता पा रहे हैं, क्योंकि पूरे नतीजे अभी मिले ही नहीं हैं. तथ्यों के साथ परीक्षा की पूरी जानकारी अभी देना संभव नहीं है. एक अभिभावक ने कहा कि उसकी बेटी को अब तक नतीजे नहीं मिले हैं, जबकि उसकी सहेली को अपना रिजल्ट मिल गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement