Advertisement
दिलीप की टिप्पणी पर पार्थ ने किया ममता का बचाव
सीएम के दिल्ली दौरे पर तेज हुई बयानबाजी कोलकाता : अपने बयानों से विवादों में रहनेवाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया है, हालांकि राज्य के संसदीय मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने श्री घोष को करारा जवाब दिया है. क्या कहा प्रदेश […]
सीएम के दिल्ली दौरे पर तेज हुई बयानबाजी
कोलकाता : अपने बयानों से विवादों में रहनेवाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया है, हालांकि राज्य के संसदीय मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने श्री घोष को करारा जवाब दिया है.
क्या कहा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने : श्री घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के संबंध में बयान दिया है कि तीन साल तक मुख्यमंत्री दिल्ली नहीं गयी थीं. उन्हें बांग्ला की चिंता नहीं है, लेकिन जब वह अपने मंत्रियों को लेकर मुसीबत में फंसी हैं, तो वह प्रधानमंत्री का चक्कर काट रही हैं.
पार्थ ने दिया करारा जवाब
श्री घोष के बयान का जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि हाल के चुनाव से यह साबित हो गया है कि राज्य की जनता किसके साथ है. श्री घोष यह भूल गये हैं कि विधानसभा में सर्वदलीय प्रस्ताव पारित हुआ था कि राज्य के अधिकार के लिए केंद्र सरकार से मांग की जायेगी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी से मिलने नहीं गयी थीं, वरन देश के प्रधानमंत्री से मिलने गयी थी. केंद्र सरकार राज्य से रुपये ले जा रही है. वाम मोरचा के शासन काल में लिये गये कर्ज के एवज में करोड़ों रुपये ब्याज वसूला जा रहा है. भाजपा के नेताओं को बंगाल की चिंता नहीं है, वरन वे अपनी गद्दी बचाने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement