18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रा गोपाल हाइ स्कूल के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

कोलकाता. मध्यवर्गीय परिवार के बच्चों के लिए इंद्रा हाइ स्कूल शिक्षा का एक बेहतर केन्द्र बना हुआ है. शनिवार को माध्यमिक परीक्षा के नतीजों में छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की. इस परीक्षा में 61 छात्र बैठे. यहां के छात्र रोहित साव ने अधिकतम 81 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉपर […]

कोलकाता. मध्यवर्गीय परिवार के बच्चों के लिए इंद्रा हाइ स्कूल शिक्षा का एक बेहतर केन्द्र बना हुआ है. शनिवार को माध्यमिक परीक्षा के नतीजों में छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की. इस परीक्षा में 61 छात्र बैठे.

यहां के छात्र रोहित साव ने अधिकतम 81 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉपर का दर्जा हासिल किया. कुछ छात्रों ने 60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाया. यह जानकारी देते हुए स्कूल के चैयरमेन भोगेन्द्र झा ने बताया कि हमारे स्कूल में बहुत साधारण मध्य वर्ग के बच्चे पढ़ने आते हैं. बच्चे एकेडमिक के अलावा सभी गतिविधियों में अव्वल रहते हैं. छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के लिए कई क्लब भी स्कूल में बनाये गये हैं.

हम चाहते हैं, हमारे छात्र हर क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसलिए यहां छात्रों की तकनीकी शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है. स्कूल के टीचर इनचार्ज शुभचंद राय ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा में कुछ छात्रों ने सभी विषयों के साथ हिंदी में अच्छे अंक हासिल किये हैं, इस बात की खुशी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें