यहां के छात्र रोहित साव ने अधिकतम 81 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉपर का दर्जा हासिल किया. कुछ छात्रों ने 60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाया. यह जानकारी देते हुए स्कूल के चैयरमेन भोगेन्द्र झा ने बताया कि हमारे स्कूल में बहुत साधारण मध्य वर्ग के बच्चे पढ़ने आते हैं. बच्चे एकेडमिक के अलावा सभी गतिविधियों में अव्वल रहते हैं. छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के लिए कई क्लब भी स्कूल में बनाये गये हैं.
हम चाहते हैं, हमारे छात्र हर क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसलिए यहां छात्रों की तकनीकी शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है. स्कूल के टीचर इनचार्ज शुभचंद राय ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा में कुछ छात्रों ने सभी विषयों के साथ हिंदी में अच्छे अंक हासिल किये हैं, इस बात की खुशी है.