शहर के कई ऐसे नामी स्कूल हैं, जहां बच्चों का भविष्य संवरता है. उनको अपना स्तर बनाये रखने के लिए फीस अधिक लेनी ही पड़ती है. सरकार पहले उस इंफ्रास्ट्रक्चर का जायजा ले, तभी फीस को लेकर कोई अंतिम फैसला करे.
दोनों में संतुलन होना चाहिए. वहीं मिन्टो पार्क स्थित एक निजी स्कूल के मालिक ने कहा कि हम चाहते हैं कि हम अपने काम में पारदर्शिता बनाये रखें लेकिन सरकार का भी यह दायित्व है कि वे स्कूलों में राजनैतिक हस्तक्षेप को न बढ़ने दे. इस बैठक में डॉन बास्को, सेंट जेवियर्स, सेंट लॉरेंस, ऑक्जीलियम कॉन्वेंट, कलकत्ता ब्वॉयज व कलकत्ता गर्ल्स जैसे स्कूलों के भाग लेने की संभावना है. इस बैठक में क्रिश्चियन एसोसिएशन के अध्यक्ष थॉमस डिसूजा व उपाध्यक्ष अशोक विश्वास भी भाग लेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से बैठक के लिए फी स्ट्रक्चर पर एक प्रश्नावली तैयार की गयी है. बैठक में तीन भाषाओं में से एक बंगला अनिवार्य रखने, एनओसी के रिन्यूअल के क्लॉज को लेकर भी बातचीत की जायेगी.