कोलकाता: काशीपुर इलाके के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के अंदर दो छात्राओं के अचेत होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के सामने आते ही बुधवार को अभिभावकों ने मामले के जांच की मांग शुरू कर दी है. इसके बाद स्कूल प्रबंधन अपने तरीके से मामले की जांच करने में जुट गया है.
एक स्कूल के अंदर छात्राओं के पास नशीला पदार्थ कहां से आया ? इसके पहले भी दोनों छात्रएं क्या इसका सेवन करती थी ? इन सब सवालों के जवाब तलाशने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है.
मामले पर डीसी (नॉर्थ) गौरव शर्मा ने बताया कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से काशीपुर थाने में इसकी जानकारी दी गयी थी. इसके बाद दोनों छात्राओं से पूछताछ की गयी. पहले छात्राओं ने कोल्ड ड्रिंक पीने के पहले नशीली गोलियां खाने की जानकारी दी थी. लेकिन बाद में दोनों छात्राओं ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पीने का खुलासा किया.
छात्राओं का कहना है कि होली के अवसर पर जोश में आकर दोनों ने शराब का सेवन किया था, लेकिन छात्राओं के पास शराब कैसे पहुंची? छात्राओं के शराब पीकर स्कूल के अंदर आने की भनक स्कूल के शिक्षकों को कैसे नहीं हुई? इन सब बातों को लेकर थाने की तरफ से एक जांच शुरू की गयी है.
ज्ञात हो कि काशीपुर थाने के विपरित स्थित एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में मंगलवार दोपहर दो छात्रएं स्कूल की टिफिन के समय उल्टी करते हुए अचेत हो गयी थी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों छात्राओं के नशीला ड्रिंक पीने के कारण बेहोश होने की जानकारी दी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.