कोलकाता : चितपुर इलाके में एक जूट मिल कारखाने की सीढ़ी के ढह जाने से आसपास के लोग आतंकित हो उठे. सीढ़ी के मलबे की चपेट में आने से 18-20 श्रमिक घायल हो गये.
घटना मंगलवार दोपहर 1.30 बजे की है. खबर पाकर चितपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि काफी जर्जर हालत में होने के कारण ग्राउंड फ्लोर से पहले तल्ले के बीच की सीढ़ी अचानक ढह गयी. जख्मी लोगों को पास के आरजीकर अस्पताल में ले जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. घटना की खबर पाकर निगर निगम के कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने का काम शुरू किया.