Advertisement
हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभा
हरिपुर : 19 से 21 जून तक होने वाली जैक की तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिये केंदा एरिया की सिदुली कोलियरी जेके यूनिट में जैक ने सभा का आयोजन किया. इसे संबोधित करते हुए सीएमएस(एटक)के केंद्रीय कमिटी नेता व जेबीसीसीआई सदस्य प्रभात राय ने कहा िक दसवें वेतन समझौते के मुद्दे पर […]
हरिपुर : 19 से 21 जून तक होने वाली जैक की तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिये केंदा एरिया की सिदुली कोलियरी जेके यूनिट में जैक ने सभा का आयोजन किया. इसे संबोधित करते हुए सीएमएस(एटक)के केंद्रीय कमिटी नेता व जेबीसीसीआई सदस्य प्रभात राय ने कहा िक दसवें वेतन समझौते के मुद्दे पर 8/9 मई को दिल्ली में बैठक हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसलिये बाध्य होकर पांचों केंद्रीय ट्रेड यूनियनें 19 से 21 जून तक तीन दिवसीय हड़ताल पर जा रही हैं. कोयला श्रमिकों के िलये सात सूत्री मांगों के िलये यह हड़ताल है.
पीएफ के इपीएफ में विलय को रोकने, पेंशन में कोई बदलाव न करने की मुख्य रूप से मांग की गयी है. केंद्र सरकार यदि इन मांगों को पूरी नहीं करती है तो आंदोलन वृहद् रूप ले सकता है. सभा को केदारनाथ पांडे, राजू राम, सीटू नेता परमानंद मुखर्जी आदि ने संबोिधत िकया. सभा की अध्यक्षता देवश्री सिन्हा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement