11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा में शहरवासियों को फ्लोटिंग मार्केट का उपहार

कोलकाता : फ्लोटिंग मार्केट अर्थात नदियों में नावों पर लगने वाले चलायमान बाजार का जिक्र आते ही थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक की तस्वीर आंखों में घूमने लगती है. कश्मीर के डल झील में भी यह नजारा देखने को मिलता है. जल्द ही कोलकाता के लोग भी इस तस्वीर को अपने शहर में देख पायेंगे, क्योंकि […]

कोलकाता : फ्लोटिंग मार्केट अर्थात नदियों में नावों पर लगने वाले चलायमान बाजार का जिक्र आते ही थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक की तस्वीर आंखों में घूमने लगती है. कश्मीर के डल झील में भी यह नजारा देखने को मिलता है.
जल्द ही कोलकाता के लोग भी इस तस्वीर को अपने शहर में देख पायेंगे, क्योंकि राज्य सरकार की आेर से शहर वासियों को दुर्गा पूजा से पहले एक फ्लोटिंग मार्केट उपहार के रूप में मिलने वाला है. दक्षिण कोलकाता के पाटुली इलाके में ऐसा ही एक बाजार तैयार हो रहा है, जिसमें कैफेटेरिया, झरने एवं बैठने की व्यवस्था भी रहेगी. महानगर के सौंदर्यीकरण अभियान के अंतर्गत इएम बाइपास के किनारे पाटुली में स्थित एक जलाशय में राज्य नगरपालिका व शहरी विकास मंत्रालय एक फ्लोटिंग मार्केट तैयार कर रहा है. केएमडीए के अधिकारियों का कहना है कि पाटुली के इस फ्लोटिंग मार्केट आैर कश्मीर के डल लेक के बीच काफी अंतर है.
जहां डेल लेक के मिना बाजार में शिकारा पर चढ़ कर जाना पड़ता है, वहीं यहां बैंकॉक आैर दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों के तर्ज पर खरीदार बाजार तक पानी में तैरते हुए प्लेटफार्म अथवा वाकवे द्वारा जायेंगे.
विक्रेता अपना सामान नावों पर बेचेंगे. केएमडीए अधिकारियों ने बताया कि पानी से दुर्गंध आने पर खरीदार दोबारा यहां नहीं आयेंगे. इसलिए इस जलाशय के पानी में ऑक्सिजन की मात्रा नियंत्रित कर उसे साफ बनाये रखने के लिए मशीन लगायी जायेगी. बाजार का कचरा फेंकने के लिए बाहर दो वैट लगाये जायेंगे. पानी की जैव-विविधता को बनाये रखने के लिए उसमें हाईब्रिड कैटफिश छोड़ी जायेगी. दुर्गा पूजा से पहले ही इस फ्लोटिंग मार्केट को शहर वासियों के लिए खोल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें