कोलकाता: होली के एक दिन पहले रविवार को श्यामपुकुर इलाके में खुर से वार कर एक पुलिस कर्मी को घायल करने की घटना के दूसरे दिन सोमवार को फिर से पुलिस पर हमले की दो घटनाएं घटी. दोनों घटनाओं में चार पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गये.
जिसके बाद स्थानीय थाने से अतिरिक्त फोर्स वारदात स्थल पर भेज कर दोनों मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस घटना में शामिल कुछ आरोपी वारदात स्थल से भागने में कामयाब रहे, उनकी तलाश जारी है.
बड़ाबाजार में पुलिस से मारपीट
पहली घटना बड़ाबाजार इलाके के जैक्सन लेन में सोमवार रात घटी. पुलिस से मारपीट करने के आरोप में बड़ाबाजार थाने के अधिकारियों ने मोहन चौधरी व अमर चौधरी नामक दो व्यक्ति को वहां से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, जैक्सन लेन में कुछ लोग शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे. इसी बीच अचानक वे आपस में उलझ गये और मारपीट करने लगे. पास के इलाके में कुछ पुलिस कर्मी ड्यूटी कर रहे थे. शोर शराबा सुन कर वे वहां आ गये और झमेला सुलझाने की कोशिश करने लगे. पुलिस को सामने देख वे उन्हें गालियां देने लगे. इसका विरोध करने पर वे उनके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये. इस दौरान बड़ाबाजार थाने के एक सब इंस्पेक्टर (एसआइ) सुमन दे व उनके साथ मौजूद एक कांस्टेबल को गंभीर चोटें आयी. दोनों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ा गया. उधर, इसकी जानकारी बड़ाबाजार थाने के अधिकारियों को मिलने पर थाने से अतिरिक्त फोर्स को भेज कर मोहन व अमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्य वहां से भाग निकले, उनकी तलाश जारी है.
गिरीश पार्क : पुलिस को मारा घूंसा
बड़ाबाजार इलाके की घटना के कुछ हीं घंटों के अंदर गिरीश पार्क इलाके में भी शराबियों के हमले में दो पुलिसवाले जख्मी हो गये. घटना गिरीश पार्क इलाके के सिंघी बागान बस्ती में सोमवार रात को घटी. इस मामले में पुलिस ने अजरुन गुप्ता व संतोष गुप्ता नामक दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, यहां भी शराब के नशे में कुछ लोग आपस में उलझ पड़े. इसकी जानकारी मिलने पर गिरीश पार्क थाने से कांस्टेबल अमल दास अपने साथी होमगार्ड पी नस्कर के साथ वहां पहुंचे. जिसे देख बस्ती के युवकों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. इसे देख आसपास ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी भी वहां आ पहुंचे. दोनों जख्मी पुलिस कर्मियों को अस्पताल भेजा गया. वहीं इस मामले में अजरुन गुप्ता व संतोष गुप्ता नामक दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.