उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और बंगाल में अब भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है. राज्य के कई नेताओं को खुलेआम घूस लेते देखा गया है और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्हाेंने राज्य में कानून व्यवस्था के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.
Advertisement
राष्ट्रपति से मिलने राजभवन पहुंचे भाजपा प्रतिनिधि
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था के संबंध में देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को अवगत कराने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष राजभवन पहुंचे. उनके साथ भाजपा के अन्य प्रतिनिधि भी थे. राष्ट्रपति के साथ हुई बैठक में श्री घोष ने उन्हें बंगाल की परिस्थितियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था के संबंध में देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को अवगत कराने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष राजभवन पहुंचे. उनके साथ भाजपा के अन्य प्रतिनिधि भी थे. राष्ट्रपति के साथ हुई बैठक में श्री घोष ने उन्हें बंगाल की परिस्थितियों से अवगत कराया.
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पिछले नगर निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल करने के लिए धन-बल दोनों का इस्तेमाल किया है. इन चुनावों में लोकतंत्र की हत्या हुई है. उन्होंने राज्य मेें आगामी चुनावों के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग की क्योंकि यहां बिना केंद्रीय सुरक्षा बलों के निष्पक्ष चुनाव कराना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement