कोलकाता : कोलकाता, मुंबई व दिल्ली स्थित अमेरिकी सेंटर में लैपटॉप कंप्यूटर व टैबलेट ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध लैपटॉप व टैबलेट्स के सभी मॉडलों के साथ-साथ नेटबुक्स, क्रोमबुक्स, आइबैड, किंडल तथा मैग बुक्स पर लागू होगा.
अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मेरिकी सेंटर विजिटर्स के इन उपकरणों की रखने की भी अनुमति नहीं है, हालांकि यह प्रतिबंध केवल लैपटॉप व टैबलेट्स के लिए है. विजिटर्स को फोन व स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति है.
हालांकि चेन्नई स्थित अमेरिकी सेंटर ने फोन सहित सभी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरणों को अमेरिकी सेंटर में ले जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है तथा इस नीति में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा.
अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंध अमेरिकी नीति में परिवर्तन के मद्देनजर अतिथियों व स्टॉफ की सुरक्षा के मद्देनजर उठायी गयी है.