कोलकाता. अभिनेता और बंगाल के मंत्री ब्रात्य बसु को नहीं लगता है कि इंटरनेट के इस दौर में फिल्मों की सेंसरशिप प्रभावी होगी. लघु फिल्म द सिक्स्थ एलीमेंट की स्क्रीनिंग के मौके पर श्री बसु ने कहा : मैं नहीं जानता कि इंटरनेट विस्फोट के इस दौर में हमारे देश में मौजूदा सेंसरशिप कितनी प्रभावी होगी. यह लघु फिल्म एक विधवा और एक विदेशी के बीच अंतरंग संबंधों से जुड़ी है.
फिल्म के निर्देशक अर्जुन दत्ता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा विषय उठा कर उन्होंने सराहनीय काम किया है, क्योंकि बंगाली फिल्मों में ऐसे विषयों को सही तरीके से कभी कभी ही पेश किया जाता है.” ‘द सिक्स्थ एलीमेंट’ को दिल्ली इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए जूरी अवार्ड दिया गया था, जबकि मुंबई शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ छायाकार का जूरी अवार्ड इस फिल्म को दिया गया था. फिल्म के निर्देशक अर्जुन दत्ता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा विषय उठा कर उन्होंने सराहनीय काम किया है, क्योंकि बंगाली फिल्मों में ऐसे विषयों को सही तरीके से कभी-कभी ही पेश किया जाता है.
द सिक्स्थ एलीमेंट को दिल्ली इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए जूरी अवार्ड दिया गया था, जबकि मुंबई शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म नेसर्वश्रेष्ठ छायाकार का जूरी अवार्ड हासिल किया था.