इसके अलावा सोनिका सिंह दुर्घटना के पहले कहां और किस पार्टी में थी. वहां कौन दोस्त उसके साथ थे, इस बारे में भी सोनिका सिंह चौहान के दोस्तों से पूछताछ हो रही है. पुलिस का कहना है कि अगर जांच में विक्रम के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के पक्के सबूत मिलते हैं तो उसके खिलाफ आइपीसी की और भी कड़ी धारा का प्रयोग किया जा सकता है.
ज्ञात हो कि लेक मॉल के पास तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार अभिनेत्री सोनिका सिंह चौहान की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद चालक की सीट पर बैठा अभिनेता विक्रम चट्टोपाध्याय के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी.