घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में लॉकेट चटर्जी ने कहा कि यह एक बड़ी साजिश है और तृणमूल कांग्रेस भी इसमें शामिल है. उन्होंने इस विस्फोट कांड की बर्दवान जिले में हुए खगड़ागढ़ विस्फोट कांड से तुलना करते हुए कहा कि खगड़ागढ़ में जिस प्रकार से विस्फोट हुआ था, वैसे ही यहां भी विस्फोट हुआ है. सीआइडी को खगड़ागढ़ कांड में भी जांच में कोई खास सफलता नहीं मिली थी. लेकिन जब एनआइए ने मामले की जांच शुरू की, तो इस विस्फोट कांड के तार अन्य देशों से भी जुड़ने के सबूत मिले. उन्होंने कहा कि सच को सामने लाने के लिए मामले की एनआइए जांच कराना जरूरी है.
Advertisement
आउसग्राम में चल रही थीं जेहादी गतिविधियां : भाजपा
कोलकाता. बर्दवान जिले के आउसग्राम में जेहादी गतिविधियां चल रही थीं और वहां राज्य के साथ-साथ देश में अशांति फैलाने के लिए विस्फोटक बनाये जा रहे थे. इसलिए इस घटना की जांच सीआइडी से नहीं, बल्कि नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) से करानी चाहिए. ऐसी ही मांग प्रदेश भाजपा की सचिव लॉकेट चटर्जी ने की है. […]
कोलकाता. बर्दवान जिले के आउसग्राम में जेहादी गतिविधियां चल रही थीं और वहां राज्य के साथ-साथ देश में अशांति फैलाने के लिए विस्फोटक बनाये जा रहे थे. इसलिए इस घटना की जांच सीआइडी से नहीं, बल्कि नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) से करानी चाहिए. ऐसी ही मांग प्रदेश भाजपा की सचिव लॉकेट चटर्जी ने की है. गौरतलब है कि मंगलवार को प्रदेश भाजपा सचिव लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधियों ने घटनास्थल का दौरा किया.
क्या है घटना : रविवार की रात को अाउसग्राम के पिचकुड़ी ढाल में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिससे कार्यालय के साथ-साथ आसपास के घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस घटना में अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती, क्योंकि पार्टी कार्यालय में बम विस्फोट हुआ था. हालांकि, इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व आउसग्राम के प्रभारी अनुव्रत मंडल ने लॉकेट चटर्जी के आरोपों को निराधार बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement