Advertisement
निगम दिलायेगा राहत
तपिश. सरकारी अस्पतालों में गहराने लगा पेयजल संकट महानगर के चार मेडिकल कॉलेजों को पहले से मिल रहा है पानी दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक रहेगी अतिरिक्त पानी की व्यवस्था कोलकाता : महानगर में बढ़ती गरमी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. गरमी के दौरान कोलकाता नगर निगम के अंतर्गत आनेवाले कई […]
तपिश. सरकारी अस्पतालों में गहराने लगा पेयजल संकट
महानगर के चार मेडिकल कॉलेजों को पहले से मिल रहा है पानी
दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक रहेगी अतिरिक्त पानी की व्यवस्था
कोलकाता : महानगर में बढ़ती गरमी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. गरमी के दौरान कोलकाता नगर निगम के अंतर्गत आनेवाले कई वार्डों में पानी की किल्लत देखी जाती है. वहीं गरमी के कारण महानगर के मेडिकल कॉलेज में पहुंचने वाले मरीजों व उनके परिजनों की हालत खराब है. एक तो इलाज के लिए आउटडोर की लंबी कतारें और ऊपर से गरमी का प्रकोप. इससे मरीजों की चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंचने वाले परिजनों का हाल बेहल है. वहीं बढ़ती गरमी के कारण सरकारी अस्पतालों को पेयजल के संकट से जूझना पड़ रहा है.
समस्या से निबटने के लिए स्वास्थ्य भवन ने कोलकाता नगर निगम को पत्र लिखकर पेयजल की व्यवस्था करने को कहा है. विभाग के एक अधिकारी ने हमें बताया कि जलापूर्ति के लिए महानगर के एसएसकेएम (पीजी), कलकत्ता मेडिकल कॉलेज समेत राज्य के कई सरकारी मेडिकल कॉलेज में वाटर एटीएम लगाये गये हैं, लेकिन बढ़ती गरमी के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज में पानी की समस्या देखी जा रही है. इस समस्या के समाधान के लिए अतिरिक्त पेयजल की जरूरत है. ऐसे में जलापूर्ति के लिए निगम से अनुरोध किया गया है कि वह महानगर के मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त पानी की आपूर्ति करने में हमारी मदद करें.
महानगर के मेडिकल कॉलेज में सुबह के 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक आउटडोर विभाग खुले रहते हैं. आउटडोर चलने के दौरान मरीजों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में अस्पतालों में विशेष कर आउटडोर चलने के दौरान पेयजल की समस्या देखी जा रही है. इसके मद्देनजर निगम की ओर से दोहपर के 12 बजे से शाम के 5 बजे तक महानगर के सभी मेडिकल कॉलेजों में जलापूर्ति की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया है ताकि इन अस्पतालों में पानी की किल्लत न हो. इसके लिए जरूरत के हिसाब से मेडिकल कॉलेजों में पानी के टैंकर की व्यवस्था की जायेगी.
इन मेडिकल कॉलेजों को मिलने लगा पानी
बता दें कि महानगर में छह मेडिकल कॉलेज है. इनमें एक डेंटल मेडिकल कॉलेज भी शामिल है. पीजी, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एनआएस व आरजी कर मेडिकल कॉलेज में निगम द्वारा पेय जल की आपूर्ति गर्मी के आरंभ से ही की जा रही है. इन अस्पतालों के अलावा अब शेष बचे मेडिकल कॉलेजों में पेयजल की आपूर्ति जल्द ही की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement