Advertisement
तीन ऐतिहासिक भवनों का होगा जीर्णोद्धार, 17 करोड़ आवंटित
कोलकाता. वेस्ट बंगाल हेरीटेज कमीशन ने राज्य के तीन ऐतिहासिक भवनों के जीर्णोद्धार का फैसला किया है, ताकि उसके ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखा जा सके. इन तीन ऐतिहासिक भवनों में पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित महिषादल रंगीबशन राजबाड़ी, कालिंपोंग स्थित डॉ ग्राहम होम्स चर्च व महानगर में निमतल्ला घाट स्ट्रीट स्थित एलेक्जेंडर डफ हाउस […]
कोलकाता. वेस्ट बंगाल हेरीटेज कमीशन ने राज्य के तीन ऐतिहासिक भवनों के जीर्णोद्धार का फैसला किया है, ताकि उसके ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखा जा सके. इन तीन ऐतिहासिक भवनों में पूर्व मेदिनीपुर जिले में स्थित महिषादल रंगीबशन राजबाड़ी, कालिंपोंग स्थित डॉ ग्राहम होम्स चर्च व महानगर में निमतल्ला घाट स्ट्रीट स्थित एलेक्जेंडर डफ हाउस शामिल है.
जानकारी के अनुसार, राज्य में 18वीं सदी में राजबाड़ी का निर्माण काफी अधिक हुआ था. इन राजबाड़ियों का निर्माण अद्वितीय वास्तुकला से किया जा रहा है. पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल स्थित यह राजबाड़ी सबसे भव्य राजबाड़ियों में से है. यह कम से कम 150 वर्ष पुरानी है. वहीं, कालिंपोंग स्थिम डॉ ग्राहम्स होम का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था और यहां होम निराश्रित बच्चों व अनाथों के लिए बना था.
लेकिन वर्ष 2011 में सिक्किम में अाये भूकंप की वजह से यह क्षतिग्रस्त हो गया है. इसलिए राज्य सरकार इसका पुनर्विकास करना चाहती है. एलेक्जेंडर डफ हाउस जोड़ासांको थाना क्षेत्र के नीमतल्ला घाट स्ट्रीट में स्थित है. राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के अंतर्गत वेस्ट बंगाल हेरीटेज कमीशन द्वारा इन तीनों ऐतिहासिक भवनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
इस संबंध में आयोग द्वारा संबंधित मंत्रालय को डीपीआर सौंपी जा चुकी है. इन तीनों भवनों के लिए राज्य सरकार ने 17 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इसमें से पांच करोड़ रुपये अलेक्जेंडर डफ हाउस और महिषादल रंगीबशन राजबाड़ी व ग्राहम होम्स चर्च के लिए छह-छह करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement