Advertisement
नयी पद्धति से सेमेस्टर परीक्षा होगी
कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी द्वारा इस साल सभी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए उपवार्षिक (बाइएन्युअल) सेमेस्टर टेस्ट व एक चोइस-बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) शुरू किया जायेगा. छात्रों की योग्यता का सही मूल्यांकन करने के लिए इस तरह की नयी प्रणाली शुरू की जा रही है. यह जानकारी कलकत्ता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ आशुतोष घोष […]
कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी द्वारा इस साल सभी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए उपवार्षिक (बाइएन्युअल) सेमेस्टर टेस्ट व एक चोइस-बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) शुरू किया जायेगा. छात्रों की योग्यता का सही मूल्यांकन करने के लिए इस तरह की नयी प्रणाली शुरू की जा रही है.
यह जानकारी कलकत्ता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ आशुतोष घोष ने दी. वैसे सेमेस्टर परीक्षा हर 6 महीने में की जायेगी. इस परीक्षा के स्थान पर पोस्टग्रेजुएट कोर्स की सभी फैकल्टी में छात्र वार्षिक पार्ट 1 व पार्ट 2 परीक्षा के लिए तैयारी करेंगे. यह प्रणाली 2017 से शुरू होगी. इसी साल सीबीसीएस शुरू करने की भी योजना बनायी जा रही है.
इस नयी पद्धति को शुरू करने के लिए कलकत्ता यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है. चोइस-बेस्ड क्रेडिट सिस्टम छात्रों को अपने हिसाब से सब्जेक्ट चुनने के लिए बहुआयामी विकल्प देगा. राज्य सरकार के निर्देश के बाद यूजी व पीजी स्तर पर यूनिवर्सिटी में उपवार्षिक (बाइएन्युअल) सेमेस्टर सिस्टम व सीबीसीएस पद्धति अगस्त, 2017 से शुरु की जा रही है.
यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटियों को यह पद्धति शुरू करने का निर्देश दिया है. टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को सुधारने व छात्रों के मूल्याकंन के लिए इस प्रणाली पर जोर दिया जा रहा है. कलकत्ता यूनिवर्सिटी हर कैम्पस में नयी तकनीक से तैयार एक वरचुअल क्लासरूम खोलने की भी योजना बना रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement