चालक व खलासी को आयी चोट
चारों ओर तेल फैलने से मचा हड़कंप
कुछ देर वहां बंद रहा काम
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर रनवे के नजदीक बुधवार सुबह एक ऑयल टैंकर के पलट जाने से हड़कंप मच गया. इस घटना में टैंकर के चालक और खलासी को चोट आयी है. दोनों को अस्पताल में भरती किया गया है. टैंकर के पलटने से चारों ओर तेल फैल गया. परिणामस्वरूप एयरपोर्ट के उक्त भाग में कुछ देर के लिए काम बंद रहा. हादसे के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है. टैंकर एक गैर सरकारी संस्थान का है. इस घटना से आसपास पेट्रोल फैल गया.
एयरपोर्ट कर्मियों की तत्परता से एक बड़े हादसे को टाला जा सका और विमान सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा. इस संबंध में एनसीबीआइ एयरपोर्ट के निदेशक अतुल दीक्षित ने बताया कि यह घटना सुबह छह बजे कार्गो परिसर के पास ऑपरेशनल एरिया के बे नंबर सी-1 के पास घटी. बताया जाता है कि टैंकर पलटने के कारण उसमें आग लग गयी थी. दमकल की गाड़ियों ने फौरन वहां पहुंच कर फोम का छिड़काव कर आग को बुझाया. टैंकर से तेल बाहर निकाल कर उसे सुखाया गया, फिर वहां से उसे हटाया गया. टैंकर को सुबह 10 बजे वहां से हटाया गया. टैंकर कैसे पलटा, उसकी जांच की जा रही है.