Advertisement
शांतिदूत ने पुनसिया बाजार में बहायी ज्ञान की गंगा
आचार्यश्री ने लोगों को बताया निर्वाण प्राप्ति का मार्ग चकमुनियां से लगभग ग्यारह किलोमीटर का विहार कर आचार्यश्री पहुंचे प्रोन्नत मध्य विद्यालय बांका/कोलकाता : मंगलवार को जैन श्वेताबंर तेरापंथ धर्मसंघ के शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी और उनकी धवल सेना ने रजौन के चकमुनिया पहुंच कर अहिंसा यात्रा की शुरुआत की. शांतिदूत आचार्यश्री अपने तीन महान संकल्पों […]
आचार्यश्री ने लोगों को बताया निर्वाण प्राप्ति का मार्ग
चकमुनियां से लगभग ग्यारह किलोमीटर का विहार कर आचार्यश्री पहुंचे प्रोन्नत मध्य विद्यालय
बांका/कोलकाता : मंगलवार को जैन श्वेताबंर तेरापंथ धर्मसंघ के शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी और उनकी धवल सेना ने रजौन के चकमुनिया पहुंच कर अहिंसा यात्रा की शुरुआत की.
शांतिदूत आचार्यश्री अपने तीन महान संकल्पों के साथ निकली अहिंसा यात्रा जन-जन के हृदय में मानवता के फसल को पुन: उगाने के लिए और मानवता को साकार रूप में स्थापित करने के लिए अपने प्रणेता और उनकी धवल सेना के साथ बिहार की यात्रा पर हैं. वर्तमान में अहिंसा यात्रा कर अपने संदेशों से बांका जिलेवासियों को अवगत करा रहे हैं और लोगों को हिंसा, चोरी, झूठ, दंगा-फसाद, मारपीट और नशाखोरी जैसे विसंगतियों से दूर रहकर खुद को सुगति के पथ पर चलने की प्रेरणा प्रदान कर रहे है.
साथ ही मंगलवार को अहिंसा यात्रा अपने प्रणेता, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी और उनकी धवल सेना के साथ चकमुनियां के 11 किलोमीटर का विहार कर आचार्यश्री पुनसिया बाजार स्थति प्रोन्नत मध्य विद्यालय प्रांगण पहुंचे. जहां उन्होंने बने प्रवचन पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को निर्वाण का मार्ग बताते हुए कहा कि आदमी के जीवन का परम लक्ष्य निर्वाण की दिशा में आगे बढ़ने का होना चाहिए. निर्वाण परम सुख का पथ है. मौके पर आचार्यश्री ने निर्वाण प्राप्ति के लिए 14 प्रकार की सीढि़यों का भी वर्णन करते हुए कहा कि जैन आगमों में निर्वाण की प्राप्ति के लिए गुणस्थान नाम की चौदह सीढि़यां बतायी गयी हैं. चौदहवें गुणस्थान को प्राप्त करने वाला आदमी निर्वाण को प्राप्त कर सकता है.
आचार्यश्री के आशन पर उपस्थित लोगों ने अहिंसा यात्रा के तीनों संकल्प स्वीकार किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद दिनकर ने आचार्यश्री के स्वागत में अपनी भावाभिव्यक्ति दी और आचार्यश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया. अहिंसा यात्रा प्रबन्धन समिति की ओर से विद्यालय परिवार को उपहार भी प्रदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement