Advertisement
श्री जैन हास्पिटल में खुली डायलिसिस यूनिट
500 रुपये में होगा मरीजों का डायलिसिस हावड़ा. शिवपुर स्थित श्री जैन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक डायलिसिस यूनिट का उदघाटन किया गया. डॉ चंद्र वदन देसाई और जसवंती बेन देसाई फाउंडेशन के सहयोग से यहां छह अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयीं. इस यूनिट का उदघाटन मंत्री अरूप राय एवं डॉ चंद्र वदन देसाई ने […]
500 रुपये में होगा मरीजों का डायलिसिस
हावड़ा. शिवपुर स्थित श्री जैन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक डायलिसिस यूनिट का उदघाटन किया गया. डॉ चंद्र वदन देसाई और जसवंती बेन देसाई फाउंडेशन के सहयोग से यहां छह अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयीं. इस यूनिट का उदघाटन मंत्री अरूप राय एवं डॉ चंद्र वदन देसाई ने किया.
इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि इस यूनिट के खुलने से गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को इलाज कराने में राहत मिलेगी. डॉ चंद्र वदन देसाई ने कहा कि जैन समाज के इस कदम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मरीज लाभांवित होंगे. यहां पर अत्याधुनिक मशीनों द्वारा मरीजों का इलाज कम दर पर होगा.
इस अवसर पर कमानी जैन भवन के अध्यक्ष प्रफुल्ल भाई मोदी, व्यवसायी जय कांकरिया, ट्रस्टी बोर्ड के अध्यक्ष सरदारमल कांकड़िया, सचिव प्रदीप पटवा, सुरेंद्र बांठिया, बिनोद मिन्नी, अश्विनी भाई ,अशोक मिन्नी, रिसभ दास भंसाली, रिद्ध करन बोथरा सहित अन्य अतिथि मौजूद थे. सचिव प्रदीव पटवा ने बताया कि इस नये यूनिट में 500 रुपये में ही मरीजों का डायलिसिस किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement