Advertisement
आनंदमार्ग प्रचारक संघ ने निकाला मौन जुलूस
कोलकाता : आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से रविवार को 17 संन्यासियों की हत्या के खिलाफ देशप्रिय पार्क से बीजन सेतु तक मौन जुलूस निकाला गया. यह हत्याकांड 30 अप्रैल 1982 को बीजन सेतु पर हुई थी. इस मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार, ओड़िशा से तकरीबन 2000 से अधिक आनन्दमार्गी महान आत्माओं के प्रति […]
कोलकाता : आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से रविवार को 17 संन्यासियों की हत्या के खिलाफ देशप्रिय पार्क से बीजन सेतु तक मौन जुलूस निकाला गया. यह हत्याकांड 30 अप्रैल 1982 को बीजन सेतु पर हुई थी. इस मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार, ओड़िशा से तकरीबन 2000 से अधिक आनन्दमार्गी महान आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए सम्मिलित हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत देशप्रिय पार्क से हुई. 2000 से अधिक आनन्दमार्गी एकत्रित होकर मौन जुलूस निकाला. बीजन सेतु पहुंच कर महान आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए नारे लगाये.
इसके बाद प्रभात संगीत का गायन, कीर्तन और सामूहिक साधना के साथ कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हुआ. तीसरे चरण में महान आत्माओं के चित्र पर माला और पुष्प देकर मार्ग के महासचिव आचार्य भवेशानन्द अवधूत और केन्द्रीय सचिव आचार्य विकासानन्द अवधूत, आचार्य रविशानन्द अवधूत, आचार्य मंत्रेश्वरानन्द अवधूत और आचार्य कल्याणेश्वरानन्द अवधूत ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद बलाई राई भूतपूर्व आइएएस, प्रो. भास्कर पुरकायस्त और डॉ पबित्र गुप्त, कल्याणी कृषि विश्वविद्यालय के भूतपूर्व उपकुलपति ने श्रद्धांजलि दी.
कार्यक्रम के चौथे चरण में आचार्य हारात्मानन्द अवधूत माकपा द्वारा आनन्द मार्ग के ऊपर किये गये हमलों का विस्तृत ब्योरा दिया. साथ ही आनन्द मार्ग द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों का भी जानकारी दिये. इसके बाद आचार्य रविशानन्द अवधूत ने अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement