Advertisement
सीएम ने की जवानों पर हमले की निंदा
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर माआेवादियों के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की मौत से काफी दुखी हूं. हिंसा की जोरदार निंदा करती हूं. शोक संतप्त परिवारों के साथ […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर माआेवादियों के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की मौत से काफी दुखी हूं. हिंसा की जोरदार निंदा करती हूं. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी सहानुभूति है.
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर लगभग 12.30 बजे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा के बुरकापाल-चिंतागुफा इलाके में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर 300 से ज्यादा नक्सलियों ने घात लगा कर हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गये, जबकि बड़ी संख्या में जवान घायल हुए हैं.
जिस जगह ये हमला हुआ है, वद इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है. घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिये इलाज के लिए रायपुर लाया गया. शहीद सभी जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के थे. फरार नक्सिलयों की तलाश के लिए कोबरा कमांडो के जवान कॉम्बिंग ऑपरेशन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement