कोलकाता: चिटफंड कंपनी सारधा के निवेशकों की ओर से मुआवजे के लिए दाखिल अर्जियों की करीब 150 प्रतियां पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्दवान सेक्शन के कालना व गुप्तीपाड़ा स्टेशनों के बीच रेल पटरियों के पास मिलने का दावा किया गया है.
जीआरपी के सूत्रों ने कहा कि पूर्व सातगछिया स्टेशन पर पटरियों के पास स्थानीय लोगों ने करीब 150 कागज पड़े देखे, जिन्हें मुर्शिदाबाद और झारखंड के निवेशकों की अजिर्यां होने का दावा किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का दावा है कि पास से देखने पर उन्हें लगा कि ये कागजात सारधा मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को जमा किये गये कागजों में से हो सकते हैं.
हालांकि जीआरपी सूत्रों ने कहा कि इन कागजों को सत्यापन के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंपा जायेगा. गौरतलब है कि निवेशकों के करोड़ों रुपये समेट कर डूब चुके सारधा समूह के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने जांच आयोग का गठन किया है. आयोग को निवेशकों को मुआवजा देने के तौर-तरीके पर भी गौर करने को कहा गया है. इसके लिए निवेशकों से अर्जियां आमंत्रित की गयी हैं.