Advertisement
कुहेली के पिता को सीएम ने किया फोन
कोलकाता: अपोलो अस्पताल की कथित लापरवाही से मारी गयी चार महीने की कुहेली के मां-बाप को मुख्यमंत्री ने फोन किया. उन्होंने उनके साथ इंसाफ किये जाने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार सवेरे स्वयं कुहेली के पिता अभिजीत चक्रवर्ती काे फोन किया आैर उनसे काफी देर तक बातचीत की. मुख्यमंत्री ने मृतक […]
कोलकाता: अपोलो अस्पताल की कथित लापरवाही से मारी गयी चार महीने की कुहेली के मां-बाप को मुख्यमंत्री ने फोन किया. उन्होंने उनके साथ इंसाफ किये जाने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार सवेरे स्वयं कुहेली के पिता अभिजीत चक्रवर्ती काे फोन किया आैर उनसे काफी देर तक बातचीत की.
मुख्यमंत्री ने मृतक नवजात के पिता को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है. उन्होंने उनके द्वारा दायर सभी आरोपों व आवेदनों को स्वयं देखा है. मुख्यमंत्री ने श्री चक्रवर्ती को बताया कि वह स्वयं इस पूरे मामले को देख रही हैं. उनके साथ इंसाफ जरूर होगा. मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि इस पूरी घटना की जांच का निर्देश दे दिया गया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार सवेरे नवान्न जा कर अभिजीत चक्रवर्ती व उनकी पत्नी शालु चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर उन्हें इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए इंसाफ की गुहार की थी, पर जिस समय वह लोग नवान्न पहुंचे थे, उस समय मुख्यमंत्री नेताजी इंडोर स्टेडियम में चल रहे तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम में व्यस्त थीं. पिछले बुधवार को अपोलो अस्पताल में चार महीने की कुहेली की मौत हुई थी. नवजात बच्ची के मां-बाप ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का इलजाम लगाया है. इस बीच नवगठित हेल्थ रेगुललेटरी कमिशन ने अस्पताल प्रबंधन से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कुहेली के मां-बाप से मिलना चाहती थीं, पर सोमवार को वह जिला सफर पर रवाना हो रही हैं. फलस्वरूप समय की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement