21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक तसवीर प्रकाशन पर हंगामा

कोलकाता: एक बांग्ला दैनिक अखबार में मंगलवार को आपत्तिजनक अश्लील तसवीर प्रकाशन को लेकर मल्लिक बाजार इलाके में कुछ लोगों ने जम कर हंगामा किया. पहले लोगों के हुजूम ने उस अखबार के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया फिर पास की सड़क पर जाम लगा दिया. हालात सामान्य करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत […]

कोलकाता: एक बांग्ला दैनिक अखबार में मंगलवार को आपत्तिजनक अश्लील तसवीर प्रकाशन को लेकर मल्लिक बाजार इलाके में कुछ लोगों ने जम कर हंगामा किया. पहले लोगों के हुजूम ने उस अखबार के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया फिर पास की सड़क पर जाम लगा दिया. हालात सामान्य करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

घटना मंगलवार सुबह शेक्सपीयर सरणी थाना अंतर्गत कला मंदिर के पास थियेटर रोड क्रॉसिंग पर घटी. इस कारण पार्क सर्कस, बेक बागान, मल्लिक बाजार और पार्क स्ट्रीट इलाके में यातायात अस्त-व्यस्त हो गया. मामले में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने अखबार के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, एक बांग्ला अखबार में मंगलवार को एक अश्लील तसवीर प्रकाशित की गयी थी. इसे लेकर लोगों ने आपत्ति जाहिर की और 50 से 60 लोगों का एक गुट कला मंदिर क्रासिंग के पास स्थित अखबार के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने लगा. इसकी खबर तत्काल शेक्सपीयर सरणी थाने में दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर हालात को सामान्य किया. अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती गयी और उन्होंने मल्लिक बाजार क्रासिंग पर अवरोध लगा दिया. किसी तरह वहां से उनका अवरोध हटाने के बाद समर्थकों का एक दल पार्क सर्कस सेवेन प्वाइंट क्रासिंग पर पहुंचा और वहां भी अवरोध किया गया. तसवीर प्रकाशन के विरोध में प्रदर्शकारियों का एक गुट ने रीपन स्ट्रीट क्रासिंग पर जाम लगाया. इस दौरान अखबार की प्रतिलिपि के साथ कुछ टायर भी जलाये गये.

ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा बुरा असर
इस घटना के कारण पार्क सर्कस इलाके के आसपास की ट्रैफिक सेवा चरमरा गयी. ट्रैफिक जाम के कारण कई परीक्षार्थी देर से सेंटर पहुंचे. हावड़ा के शिवपुर के रहने वाले आकाश सोनकर ने बताया कि हेरिटेज स्कूल में उनकी परीक्षा था. लेकिन एजेसी बोस रोड फ्लाइओवर ब्रिज में फंसने के कारण परीक्षा हॉल में पहुंचने में उसे काफी देर हो गयी. किसी तरह एक निजी कार के चालक को पांच सौ रुपये देने के बाद वह 20 मिनट देर से परीक्षा हाल तक पहुंचा. वहीं आकाश सुरेका को भी इसी जाम का शिकार होना पड़ा.

पूर्व मुख्यमंत्री भी हुए परेशानी के शिकार
दिन भर पार्क सर्कस के आसपास के विभिन्न चौराहों पर हुए अवरोध के कारण पूर्व मूख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को भी घर से निकलने में देर हुई. उनके मार्ग में भी परिवर्तन किया गया.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि अखबार के दो कर्मचारियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इसकी खबर प्रदर्शनकारियों तक पहुंचाने के बाद वे शांत हुए और अवरोध हटाकर स्थिति सामान्य की गयी.

माकपा ने की शांति की अपील
दैनिक बांग्ला में छपी आपत्तिजनक तसवीर के बाद हुए हंगामे की घटना की माकपा की राज्य कमेटी ने निंदा की है. सचिव विमान बसु ने प्रकाशित तसवीर की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी प्रकाशन का पार्टी समर्थन नहीं करता है, जिससे किसी की धार्मिक भावना को चोट पहुंचती हो. माकपा ने लोगों से शांति की अपील करते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें