23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: एसप्लानेड मेट्रो स्टेशन के विस्तार के लिए खुदाई का काम हुआ शुरू, खो जायेगा ऐतिहासिक एसप्लानेड ट्राम डिपो

कोलकाता: धर्मतल्ला में ब्रिटिश शासन काल की धरोहर एस्प्लानेड ट्राम डिपो, कर्जन पार्क और संलग्न इलाके इतिहास के पन्नों में खोने की कगार पर है. इसके साथ इस ऐतिहासिक स्थान पर लंबे समय तक कोलकाता की पहचान रही ट्राम सेवा भी अपनी अंतिम घड़ियां गिननी शुरू कर दी है. इस्ट-वेस्ट मेट्रो की परियोजना के तहत […]

कोलकाता: धर्मतल्ला में ब्रिटिश शासन काल की धरोहर एस्प्लानेड ट्राम डिपो, कर्जन पार्क और संलग्न इलाके इतिहास के पन्नों में खोने की कगार पर है. इसके साथ इस ऐतिहासिक स्थान पर लंबे समय तक कोलकाता की पहचान रही ट्राम सेवा भी अपनी अंतिम घड़ियां गिननी शुरू कर दी है. इस्ट-वेस्ट मेट्रो की परियोजना के तहत एस्प्लानेड ट्राम डिपो से घिरे इलाके में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और परियोजना के निर्माण के लिए नपाई के बाद बाड़ लगाने, अस्थायी कार्यालय बनाने व आरंभिक खुदाई का काम शुरू हो गया है. निर्माण कार्य शुरू होने के फलस्वरूप ट्राम डिपो से चलनेवाली ट्राम सेवा कुछ दिनों के लिए बंद होने की संभावना है.

हालांकि परिवहन विभाग का कहना है कि यह सेवाएं कुछ दिनों के लिए बाधित रहेंगी. बाद में मेट्रो स्टेशन के निर्माण के बाद ट्राम सेवाएं फिर से बहाल कर दी जायेगी, लेकिन अभी तक जिन इलाकों से ट्राम सेवाएं हटी हैं. वहां शायद ही फिर से ट्राम सेवा शुरू हुई है. एस्प्लानेड ट्राम डिपो में ही डब्ल्यूबीटीसी का कार्यालय है, जहां से ट्राम व सरकारी बसों की ट्रैफिक व संचालन नियंत्रित होता है. यहां बंगाल के विभिन्न जिलों की सरकारी बसें खुलती हैं और उनका संचालन होता है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल डब्ल्यूबीटीसी का कार्यालय यहीं रहेगा. इसके स्थानांतरण की कोई योजना नही हैं, लेकिन मेट्रो के कामकाज शुरू होने के बाद सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है.
तीन जोन के मेट्रो का संगम स्थल
इस्ट-वेस्ट मेट्रो स्टेशन में कुल 12 स्टेशन होंगे. इनमें से छह अंडरग्राउंंड स्टेशन और छह एलिवेटेड स्टेशन होगा. 10.8 किलोमीटर अंडरग्राउंड और 5.74 किलोमीटर एलिवेटेड होगा. कुल 12 स्टेशनों में एस्प्लानेड मेट्रो स्टेशन तीन मेट्रो का संयोग स्थल होगा. यह स्टेशन नोआपाड़ा से गरिया तक चल रही मेट्रो, इस्ट-वेस्ट मेट्रो के तहत हावड़ा मैंदान से लेकर सॉल्टलेक तक प्रस्तावित मेट्रो और बीबीडी बाग-जोका के निर्माणाधीन मेट्रो का संयोग स्थल होगा. यहां यात्री दूसरे रूट की मेट्रो की सेवाएं ले पायेंगे. प्रस्तावित एस्प्लानेड स्टेशन 30 मीटर गहरा होगा, जबकि इस्ट-वेस्ट मेट्रो स्टेशन व दमदम-टालीगंज मेट्रो की गहराई 16-17 किलोमीटर ही है.
एक वर्ष के इंतजार के बाद मिली सेना से अनुमति
इस्ट-वेस्ट मेट्रो का निर्माण करनेवाली संस्था कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (केएमआरसी) को एक वर्ष से अधिक समय तक एस्प्लानेड मेट्रो स्टेशन के निर्माण की अनुमति सेना से मिली. लगभग एक वर्ष से कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कर्जन पार्क की जमीन में भूगर्भ निर्माण के लिए सेना के बंगाल एरिया से अनुमति मांग रहा था, लेकिन विभिन्न कारणों से यह लंबित पड़ा था. हालांकि राज्य सरकार ने ट्राम डिपो की जमीन पर निर्माण की अनुमति सहर्ष ही दे दी थी. चूंकि कर्जन पार्क की जमीन सेना की है. काफी मशक्कत के बाद अंतत: दिसंबर में सेना से जमीन के इस्तेमाल की अनुमति मिली. उसके बाद इस माह के आरंभ में प्रारंभिक कार्य शुरू हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें