वह यादवपुर विश्वविद्यालय का छात्र भी है और विश्वविद्यालय में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहा है. गरफा थाने में उसके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक को बुधवार रात यादवपुर विश्वविद्यालय के पास से गरफा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे अलीपुर अदालत में पेश करने पर 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
छेड़खानी के अारोप में जेयू का छात्र गिरफ्तार
कोलकाता: प्राइमरी स्कूल में पढ़नेवाली तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के अंदर छेड़खानी करने के आरोप में गरफा थाने की पुलिस ने स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिक्षक का नाम मोनी विश्वास है. वह यादवपुर विश्वविद्यालय का छात्र भी है और विश्वविद्यालय में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहा है. गरफा […]
कोलकाता: प्राइमरी स्कूल में पढ़नेवाली तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के अंदर छेड़खानी करने के आरोप में गरफा थाने की पुलिस ने स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिक्षक का नाम मोनी विश्वास है.
पुलिस के मुताबिक, गरफा थाने में पीड़ित छात्रा के परिवारवालों ने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में कहा गया था कि उनकी बच्ची प्राइमरी स्कूल की तीसरी कक्षा में पढ़ती है. गत कुछ दिनों से उसकी बच्ची स्कूल से घर लौटने के बाद स्कूल में उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें करने का संकेत दे रही थी. वह स्कूल के एक शिक्षक पर उसके साथ इस तरह की हरकत करने की बात कह रही थी. बच्ची की इस बात के बाद स्कूल के शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement