18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने की तलाश में बंगाल पुलिस कर रही छापेमारी

कोलकाता/उधवा. करीब 47 किलो सोना व दो करोड़ नगदी की चोरी के मामले में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश की पुलिस राजमहल व राधानगर इलाके में संदिग्ध की तलाश में छापेमारी की. शनिवार की देर शाम यूपी के प्रतापगढ़ पुलिस ने नकवाटोला से यासीन शेख नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है. तमिलनाडू व पश्चिम […]

कोलकाता/उधवा. करीब 47 किलो सोना व दो करोड़ नगदी की चोरी के मामले में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश की पुलिस राजमहल व राधानगर इलाके में संदिग्ध की तलाश में छापेमारी की. शनिवार की देर शाम यूपी के प्रतापगढ़ पुलिस ने नकवाटोला से यासीन शेख नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

तमिलनाडू व पश्चिम बंगाल पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. सूत्रों के अनुसार, इलाके में पुलिस गुप्त रूप से सिविल ड्रेस में छापेमारी में जुटी है. बताया जाता है कि तामिलनाडु से 37 किलो सोना की चोरी हुई थी. वहीं, पश्चिम बंगाल के वीरभूम से 10 किलो सोना व करीब 40 लाख नकद की चोरी हुई थी. उत्तर प्रदेश से भी लाखों के सोना की चोरी हुई थी. इन सभी चोरियों में राजमहल व राधानगर के चोरों की संलिप्तता होने का शक पुलिस को है.

खबर है कि तमिलनाडु से 37 किलो सोना व 10 लाख नगदी चुरा कर अपराधी इसी इलाके में टाटा सूमो से पहुंचे हैं, क्योंकि 24 मार्च को तमिलनाडु के तिरुनलवेली की ज्वेलरी दुकान में चोरी कर अपराधी टाटा सूमाे लेकर इसी इलाके में आ रहे थे. उधर, पश्चिम बंगाल की पुलिस भी कोलकाता के मईमन सिंह नहर प्लाजा के एक ज्वेलरी शॉप जलक ज्वेलर्स से 10 किलो सोना व 40 लाख नकदी की चोरी मामले में राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर व अमानत में संदिग्धों की तलाश कर रही है. साथ ही पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिलांतर्गत पीसी चंद्रा ज्वेलर्स में पांच करोड़ के सोना व हीरा के जेवरातों की चोरी मामले में वीरभूम पुलिस राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र में कई संदिग्धों को ढूंढ रही है.

एसपी पी मुरुगन ने कहा है कि तीनों राज्यों की पुलिस इलाके में पहुंची है. संदिग्धों की टोह ले रही है. तीनों राज्यों की पुलिस को पूरा सहयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें