तमिलनाडू व पश्चिम बंगाल पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. सूत्रों के अनुसार, इलाके में पुलिस गुप्त रूप से सिविल ड्रेस में छापेमारी में जुटी है. बताया जाता है कि तामिलनाडु से 37 किलो सोना की चोरी हुई थी. वहीं, पश्चिम बंगाल के वीरभूम से 10 किलो सोना व करीब 40 लाख नकद की चोरी हुई थी. उत्तर प्रदेश से भी लाखों के सोना की चोरी हुई थी. इन सभी चोरियों में राजमहल व राधानगर के चोरों की संलिप्तता होने का शक पुलिस को है.
खबर है कि तमिलनाडु से 37 किलो सोना व 10 लाख नगदी चुरा कर अपराधी इसी इलाके में टाटा सूमो से पहुंचे हैं, क्योंकि 24 मार्च को तमिलनाडु के तिरुनलवेली की ज्वेलरी दुकान में चोरी कर अपराधी टाटा सूमाे लेकर इसी इलाके में आ रहे थे. उधर, पश्चिम बंगाल की पुलिस भी कोलकाता के मईमन सिंह नहर प्लाजा के एक ज्वेलरी शॉप जलक ज्वेलर्स से 10 किलो सोना व 40 लाख नकदी की चोरी मामले में राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर व अमानत में संदिग्धों की तलाश कर रही है. साथ ही पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिलांतर्गत पीसी चंद्रा ज्वेलर्स में पांच करोड़ के सोना व हीरा के जेवरातों की चोरी मामले में वीरभूम पुलिस राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र में कई संदिग्धों को ढूंढ रही है.